सरकार का बड़ा एक्शन, ब्लॉक कराए 36 हजार लिंक्स, इस वेबसाइट से हटे सबसे ज्यादा कंटेंट

ministry block over 36000 URL
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Dec 12 2023 7:45PM

दरअसल, सोशल मीडिया पर मौजूद हजारों पोस्ट को सरकार ने ब्लॉक करा दिया है, जिसमें अलग-अलग प्लेटफॉर्म के पोस्ट शामिल हैं। इसमें सबसे ज्यादा पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मौजूद है।

भारत सरकार ने उन तमाम पोस्ट को ब्लॉक करा दिया है जिनकी जानकारी एक नेता ने संसद में दी है। दरअसल, सोशल मीडिया पर मौजूद हजारों पोस्ट को सरकार ने ब्लॉक करा दिया है, जिसमें अलग-अलग प्लेटफॉर्म के पोस्ट शामिल हैं। इसमें सबसे ज्यादा पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मौजूद है। 

दरअसल, मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रोनिक्स एंड इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी की तरफ से सोशल मीडिया कंपनी को 36,838 URL ब्लॉक करने का आदेश दिया है। ये पोस्ट 2018 से लेकर अक्टूबर 2023 के दौरान बंद करने को कहा। आईटी मिनिस्टर राजीव चंद्रशेखर ने ये डेटा संसद में शुक्रवार को शेयर किया। 

बता दें कि, केरल का प्रतिनिधित्व करने वाले राज्यसभा सांसद ब्रिटास के द्वारा किए गए सवाल के जवाब में ये जानकारी दी। अधिकतर पोस्ट और URL को साल 2020 में से हटा दिया था। जिस समय कोविड महामारी फैली हुई थी। उस समय इन पोस्ट की संख्या 9,849 पोस्ट की थी। 

केरल का प्रतिनिधित्व करने वाले राज्यसभा सांसद ब्रिटास ने सरकार से सूचना प्रौद्घोगिकी अधिनियम, 2000 और उसके बाद बनाए गए नियमों के तहत बीते पांच सालों के दौरान डिजिटल मीडिया को जारी किए गए ऑर्डर की संख्या और डिटेल्स मांगी थी। इसमें किसी भी कंटेंट, सूचना डेटा या लिंक को हटाने, संशोधित करने या ब्लॉक करने की डिटेल्स शेयर की हो। इसमें फेसबुक और X भी शामिल हैं। 

वहीं बता दें कि, सबसे ज्यादा पोस्ट ब्लॉक करने के निर्देश केंद्र सरकार ने 2018 से इस साल के अक्टूबर तक X को दिए हैं। ये संख्या 13,660 है। इसके बाद फेसबुक का नंबर आता है। जिसको 10,197 रिपोर्ट दी हैं। तीसरे नंबर पर यूट्यूब का नंबर है। अन्य 4,199 और इंस्टाग्राम से 3,023 पोस्ट ब्लॉक कराई हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़