Instagram ला रहा नया फीचर, अब खराब कमेंट करने वालों की खैर नहीं

Instagram
प्रतिरूप फोटो
Creative commons
Kusum । Feb 15 2025 6:54PM

Instagram इन दिनों एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है। ये फीचर यूजर्स को उन कमेंट को फ्लैग करने की सुविधा देगा, जिन्हें वो पसंद नहीं कर रहे हैं। इस तरह यूजर्स किसी कमेंट के प्रति अपनी नापसंद को जाहिर कर सकेंगे और इसका किसी को पता भी नहीं चलेगा।

इंस्टाग्राम इन दिनों एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है। ये फीचर यूजर्स को उन कमेंट को फ्लैग करने की सुविधा देगा, जिन्हें वो पसंद नहीं कर रहे हैं। इस तरह यूजर्स किसी कमेंट के प्रति अपनी नापसंद को जाहिर कर सकेंगे और इसका किसी को पता भी नहीं चलेगा। कमेंट करने वाले यूजर्स को भी इसका पता नहीं चलेगा कि उनके किसी कमेंट को नापसंद किया गया है। 

इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने बताया कि इस फीचर को कमेंट एक्सपीरियंस बेहतर बनाने के उद्देश्य के साथ लाया जा रहा है। कमेंट पर मिले फीडबैक के आधार पर कंपनी ये निर्धारित कर सकेगी कि किसी कमेंट को किस ऑर्डर में दिखाना है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी कमेंट को अधिक बार नापसंद किया जाता है तो वह कमेंट सेक्शन में सबसे नीचे दिखेगा। बता दें कि, पिछले काफी समय से कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ऐसे तरीकों पर काम कर रहे हैं। डिसलाइक बटन लाना भी एक ऐसा ही प्रयास था, लेकिन इसके गलत इस्तेमाल के भी मामले समाने आए हैं। 

रोमांस स्कैम के बढ़ते मामलों के बीच मेटा एक नया फीचर लाने की तैयारी में है। ये फीचर सबसे पहले इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। ये फीचर यूजर्स को उन अकाउंट के साथ चैटिंग करने से पहले सेफ्टी नोटिस भेज देगी, जो पहले किसी संदिग्ध गतिविधि में शामिल रह चुके हैं। इस नोटिस की मदद से यूजर्स को पता चल पाएगा कि वो जिस अकाउंट के साथ इंटरेक्शन करने जा रहे हैं वह पहले कोई गड़बड़ कर चुका है। इंस्टाग्राम के बाद इसे मेटा के फेसबुक और वॉट्सऐप के लिए भी रोलआउट किया जा सकता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़