आज ही करवाएं Jio का ये रिचार्ज, फ्री में मिलेगा Netflix, Amazon Prime Video और Disney+Hotstar

Jio recharge
Common Creatives

आजकल ओटीटी प्लेटफॉर्म का ट्रेंड है। आमतौर पर OTT प्लेटफॉर्म पर कंटेंट वॉच करना लोगों को खूब पसंद आता है। हालांकि परेशानी तब आती है जब Netflix, Prime Video और Disney+Hotstar जैसे स्ट्रीमिंग सर्विस के लिए अलग से रुपये पे करने की जरुरत नहीं है। अब जियो रिचार्ज के साथ लें ओटीटी का मजा।

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सीरीज और मूवी देखना आज कल काफी ट्रेंड में है। लेकिन जब हमारे पास इनका सब्सक्रिप्शन नहीं होता तो काफी परेशानी होती है, क्योंकि अलग-अगल प्लेटफॉर्म सर्विस लेने के लिए काफी महंगा पड़ता है। जिस वजह हर कोई इन प्लेटफॉर्म का मजा नहीं ले पाता है। बहुत से यूजर इसे एक्स्ट्रा खर्चा मानकर अपने मनोरंजन के लिए खास अहमियत नहीं समझते। यूजर्स की इस परेशानी को देखते हुए टेलीकॉम कंपनियां रिचार्ज प्लान के साथ ओटीटी की सर्विस भी दे रही हैं। अगर आप भी जियो यूजर हैं तो रिचार्ज प्लान के साथ ही ओटीटी का मजा ले सकते हैं। इस आर्टिकल में जियो के कुछ प्लान की जानकारी दे रहे हैं, जिनके साथ Netflix, Prime Video और Disney+Hotstar का मजा फ्री में इंजॉय कर सकते हैं।

जियो का सबसे सस्ता प्लान

ओटीटी सब्सक्रिप्शन के साथ जियो का सबसे सस्ता प्लान 398 रुपये में आता है। यह  प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में 56 GB डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉल, 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है। इस प्लान में आपको मिलेगा Sony LIV के साथ Jio TV का एक्सेस, ZEE5 और 1 महीने के लिए Jio Cinema Premium subscription की सुविधा मिलती है।

जियो 857 रुपये वाला प्लान

जियो का दूसरा प्लान 857 रुपये में आता है। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है। प्लान में 168 GB डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉल, 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है।  इस प्लान में आपको Prime Video Mobile Edition का 84 दिन का सब्सक्रिप्शन और जियो टीवी, जियो सिनेमा और JioCloud की सुविधा मिलेगी।

जियो के 1099 और 1198 रुपये वाला प्लान

जियो का यह तीसरा और चौथा प्लान 1099 और 1198 रुपये में आता है। दोनों ही प्लान में 168 GB डेटा की सुविधा मिलती है। प्लान 84 दिन कै वैधता के साथ आता है। प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल, 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है।

1099 रुपये वाले प्लान में Netflix Mobile की सुविधा मिलती है। वहीं, 1198 रुपये वाले प्लान के साथ Prime Video Mobile, Disney+Hotstar Mobile (3 months) और JioTV की सुविधा मिलेगी। वहीं साथ में 84 दिन का JioCinema Premium Subscription मिलता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़