9 फरवरी को शुरू होगी Poco M3 की सेल, कम कीमत में मिलेंगे कई दमदार फीचर्स

Poco M3

कैमरे की बात करें तो फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। प्राइमरी कैमरा एफ/1.79 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल सेंसर है। स्मार्टफोन में एफ/2.4 मैक्रो लेंस वाला 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है।

मोबाइल निर्मता POCO ने भारतीय बाजार में Poco M3 स्मार्ट फोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन का लोगों को काफी समय से इंतजार था। M सीरीज के इस बजट स्मार्टफोन में कई खास फीचर्स दिए गए हैं। पोको एम 3 में स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इस फोन में फोटोग्राफी के लिए 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। अगर आप इस फोन में गैमिंग करना चाहते हैं तो भी आपके लिए यह काफी अच्छा साबित होगा क्योंकि फोन में 6 जीबी रैम दी गई है, जिससे भारी भरकर ऐप्स भी स्मूथली चलते हैं। आइये जानते हैं इस फोन के सभी स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में।

इसे भी पढ़ें: दुनिया का पहला स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट वाला 5G फोन मोटोरोला एज एस लॉन्च

Poco M3 के स्पेसिफिकेशन 

- पोको एम3 Android 10 पर आधारित MIUI 12 पर काम करता है।

- पोको के इस फोन में 6.53-इंच फुल-एचडी+ (1,080x2,340 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.34 प्रतिशत है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है।

- Poco M3 ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर के साथ आता है, जिसे 4 जीबी LPDDR4X रैम के साथ जोड़ा गया है।

- फोन 6 जीबी की रैम के साथ आता है।

- कैमरे की बात करें तो फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। प्राइमरी कैमरा एफ/1.79 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल सेंसर है। स्मार्टफोन में एफ/2.4 मैक्रो लेंस वाला 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है। 

- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

- कंपनी ने इस फोन के 2 स्टोरेज वैरिएंट पेश किए हैं। पहला 64 जीबी और दूसरा 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट, जिन्हें माइक्रोएसडी स्लॉट के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 

- कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं।

- स्मार्टफोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।

- फोन की बैटरी 6,000mAh की है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। 

इसे भी पढ़ें: सैमसंग गैलेक्सी A02 फोन दमदार बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Poco M3 की कीमत और उपलब्धता

कई फीचर्स से लैग Poco M3 की कीमत आपके बजट में हो सकती है। यह फोन 10,999 रुपये से शुरू होता है। इस कीमत में आपको फोन का 6 जीबी + 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट मिलेगा। फोन के 6 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपये है। फोन कूल ब्लू, पोको यलो और पावर ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ आता है। फोन की सेल Flipkart पर 9 फरवरी को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। इस फोन को ICICI कार्ड की मदद से खरीदने पर ईएमआई ट्रांसजेक्शन करने पर 1,000 रुपये का इंस्टेट डिस्काउंट मिलेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़