Viral Video: तलाक के बाद असम के माणिक अली ने दूध से नहाकर मनाया अपनी 'नई जिंदगी' का जश्न

वायरल वीडियो में माणिक अली अपने घर के बाहर खड़े हैं और उनके पास दूध से भरी चार बाल्टियां रखी हुई हैं। वह एक-एक करके बाल्टियों का दूध अपने ऊपर उड़ेलते हैं और मुस्कुराते हुए कहते हैं, 'आज मैं आजाद हो गया हूं।' कुछ लोग जहां उनके तलाक की पूरी कहानी जानने को उत्सुक हैं, वहीं कुछ यूजर्स उनकी इस खुशी में शरीक होते दिख रहे हैं।
असम के नलबाड़ी जिले के माणिक अली का एक अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने तलाक का जश्न बिल्कुल अलग अंदाज में मनाते दिख रहे हैं। माणिक ने तलाक होने के बाद 'आजादी दिवस' मनाया और अपनी खुशी जाहिर करने के लिए दूध से स्नान किया। उनका यह अनोखा जश्न देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए हैं और इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
वायरल वीडियो में माणिक अली अपने घर के बाहर खड़े हैं और उनके पास दूध से भरी चार बाल्टियां रखी हुई हैं। वह एक-एक करके बाल्टियों का दूध अपने ऊपर उड़ेलते हैं और मुस्कुराते हुए कहते हैं, 'आज मैं आजाद हो गया हूं।' कुछ लोग जहां उनके तलाक की पूरी कहानी जानने को उत्सुक हैं, वहीं कुछ यूजर्स उनकी इस खुशी में शरीक होते दिख रहे हैं।
The incident is of Baraliyapar village in Assam's Nalbari district. The man, identified as Manik Ali, performed the unusual act as a symbolic gesture of cleansing and emotional release after being granted divorce from his wife.
— ForMenIndia (@ForMenIndia_) July 13, 2025
Manik said, "My wife eloped with her lover twice,… pic.twitter.com/9KFhG1kiLV
इसे भी पढ़ें: सिर्फ सवालों के जवाब नहीं देगा, कैंसर की दवा भी बना देगा, एलन मस्क का Grok-4 क्या नई क्रांति लाने वाला है?
आखिर क्यों मनाया 'दूध स्नान' से जश्न?
वीडियो में माणिक अली ने खुद ही इस अनोखे अनुष्ठान के पीछे का कारण बताया। उन्होंने अपनी पूर्व पत्नी का जिक्र करते हुए कहा, 'वह अपने प्रेमी के साथ भागती रही। मैं अपने परिवार की शांति के लिए चुप रहा।' स्थानीय लोगों ने भी इस बात की पुष्टि की है कि महिला शादी के दौरान कम से कम दो बार घर से भाग चुकी थी। आखिरकार, दोनों ने आपसी सहमति से कानूनी रूप से अलग होने का फैसला किया।
माणिक अली ने खुशी जाहिर करते हुए बताया, 'मेरे वकील ने मुझे कल बताया कि तलाक हो गया है। इसलिए आज, मैं अपनी आजादी का जश्न मनाने के लिए दूध से नहा रहा हूं।' यह घटना न केवल उनके निजी जीवन की एक असाधारण अभिव्यक्ति है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी बहस का एक नया विषय बन गई है।
अन्य न्यूज़












