ज्यादा पानी पीने की वजह से हुई थी Bruce Lee की मौत, मार्शल आर्ट्स लिजेंड को लेकर नई स्टडी में चौंकाने वाला दावा

Bruce Lee
creative common
अभिनय आकाश । Nov 23 2022 1:46PM

ब्रूस ली 32 साल की उम्र में हांगकांग में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए थे और पिछले कुछ वर्षों में उनकी रहस्यमय मौत के बारे में कई सिद्धांत सामने आए हैं। सिद्धांतों में गैंगस्टरों द्वारा हत्या, हीटस्ट्रोक, कोकीन का उपयोग और यहां तक ​​कि मिर्गी का दौरा भी शामिल है।

ये तो आपने कई बार सुना होगा कि पानी न पीने से किसी व्यक्ति की मौत हो गई हो। लेकिन क्या आपने ऐसा कभी सुना है कि खूब पानी पीने से किसी की मौत हो गई हो? एक नए रिसर्च की मानें तो ऐसा हुआ है। इसमें सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि ये रिसर्च कुंगफू लेजेंड ब्रूस ली की डेथ को लेकर  हुई है। ब्रूस ली 32 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए थे। जब 1973 में ब्रूस ली की मौत हुई थी तो उस वक्त ये कहा गया था कि किसी दवा के रिएक्शन की वजह से उनकी मौत हुई थी। 

इसे भी पढ़ें: इन टिप्स को अपनाकर हल्के मेकअप के जरिए दे सकते हैं चेहरे को एक अच्छा लुक

लेकिन नए रिसर्च में नए तथ्य सामने आ रहे हैं।  बहुत सारी ऐसी बातें निकलकर सामने आई हैं जो बाकी पुरानी थ्योरी को रिजेक्ट कर रही हैं। मैड्रिड में नेफ्रोलॉजी और उच्च रक्तचाप विभाग, आईआईएस-फंडेक्शन जिमनेज डायज यूआमके शोधकर्ताओं ने प्रस्तावित किया है कि 20 जुलाई, 1973 को हांगकांग में ब्रूस ली की मृत्यु का कारण, हाइपोनेट्रेमिया के कारण सेरेब्रल एडिमा हो सकता है जिससे  मार्शल आर्ट किंग की मृत्यु हो गई थी। हाइपोनेट्रेमिया के लिए कई जोखिम कारक जिनमें उच्च क्रोनिक तरल पदार्थ का सेवन शामिल हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: ऑफिस में रोना सामान्य करें, जानिए Sugar Cosmetics की सीईओ विनीता सिंह ने क्यों कही ये बात

क्या है नई थ्योरी

ब्रूस ली 32 साल की उम्र में हांगकांग में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए थे और पिछले कुछ वर्षों में उनकी रहस्यमय मौत के बारे में कई सिद्धांत सामने आए हैं। सिद्धांतों में गैंगस्टरों द्वारा हत्या, हीटस्ट्रोक, कोकीन का उपयोग और यहां तक ​​कि मिर्गी का दौरा भी शामिल है। क्लिनिकल किडनी जर्नल में प्रकाशित एक पेपर में शोधकर्ताओं ने अब ऑटोप्सी के आधार पर सेरेब्रल एडिमा का दावा किया है। अध्ययन में शोधकर्ताओं ने अनुमान लगाया कि ब्रूस ली की मौत इसलिए हुई क्योंकि उनकी किडनियां खराब हो चुकी थीं और वह अतिरिक्त पानी को बाहर निकालने में सक्षम नहीं थीं। नए निष्कर्ष पुरानी थ्योरी से बिल्कुल अलग हैं। वैज्ञानिकों का मानना है कि संभवतः ब्रूस ली की मौत हाइपोनेट्रेमिया से हुई। शरीर में हाइपोनेट्रेमिया की स्थिति तब पैदा होती है जब बहुत अधिक पानी पीने से शरीर का सोडियम लेवल कम हो जाता है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़