Cop That Sings । दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल की रूह को सुकून देने वाली आवाज पर फिदा हुए सोशल मीडिया यूजर्स

बिहार के समस्तीपुर के अमरजीत जयकर के बाद अब दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिनमें वह बड़ी ही सुरीली आवाज में फिल्मीं गाने जाता नजर आ रहा है। दिल्ली पुलिस के इस कांस्टेबल का नाम रजत राठौर है, जिसकी मदहोश कर देने वाली आवाज सुनकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हो गए हैं। बता दें, सोशल मीडिया यूजर्स ड्यूटी के साथ अपना पैशन फॉलो करने को लेकर कांस्टेबल की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
रजत राठौर ने गाया 'रोके ना रुके नैना'
रजत राठौर ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में, रजत पुलिस की यूनिफॉर्म पहनें बड़ी ही सुरीली आवाज में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह का ब्लॉकबस्टर गाना 'रोके ना रुके नैना' गाते हुए नजर आ रहे हैं। रजत की रूह को सुकून देने वाली आवाज ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया, जिसके बाद देखते ही देखते वह एक सेंसेशन बन गए। बता दें, इस वीडियो पर सिंगर अमाल मालिक ने कमेंट कर रजत की तारीफ की है। अमाल ने लिखा, 'अविश्वसनीय धन्यवाद'। रजत की 'रोके ना रुके नैना' वाली वीडियो को 28 मिलियन से ज्यादा व्यूज, एक मिलियन से ज्यादा लाइक और हजारों से ज्यादा कमेंट मिल चुके हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब हर तरफ रजत के चर्चे हो रहे हैं और उनकी बाकी सभी वीडियो भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं।
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ें: Project Milaap Begins । Pakistan की लड़की ने India के लड़के से की सगाई, बहन ने 'Main Hoon Na' स्टाइल में शेयर की गुड न्यूज़
सिंगर बनना चाहते थे रजत राठौर
रजत राठौर ने एक इंस्टाग्राम लाइव के दौरान खुलासा किया था कि वह हमेशा से सिंगर बनना चाहते थे, लेकिन परिवार की परिस्थितियों की वजह से उन्हें नौकरी ज्वाइन करनी पड़ी। हालाँकि, अब वह अपनी नौकरी से खुश हैं। इंस्टाग्राम लाइव के दौरान रजत से पूछा गया कि वह कैसे अपनी जॉब और पैशन को मैनेज कर रहे हैं। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि जब आप किसी चीज से प्यार करते हैं तब उसके लिए समय निकाल ही लेते हैं। इसके अलावा सिंगिंग सिखने को लेकर रजत ने कहा कि उनकी मम्मी गाना जाती थी, उन्हीं को सुनकर वह बड़े हुए हैं।