Wedding Reels । मांग भराई की रस्म के दौरान दूल्हे पर चढ़ा रील बनाने का बुखार, परिवार की मौजूदगी ने दर्शकों को किया हैरान

एक रील्स बिहार से वायरल हो रही है। रील में, दूल्हा शादी के मंडप पर बैठकर दुल्हन के मांग में सिंदूर भरता नजर आ रहा है। दूल्हा और उसका परिवार रील बनाने को लेकर काफी गंभीर नजर आ रहे हैं और ये चीज सोशल मीडिया यूजर्स के दिमाग में खटक रही है।
आजकल रील्स टाइम पास का बढ़िया जरिया बन गयी है। बोरिंग समय में ये अच्छा खासा मनोरंजन कर देती हैं। सोशल मीडिया ऐप्स पर तरह-तरह की रील्स भरी हुई हैं। मशहूर होने की ख्वाइश में लोग हर दिन लाखों की संख्या में सोशल मीडिया पर रील्स अपलोड करते हैं। इनमें से कई रील्स चर्चा में भी आती है। कुछ रील्स सच में लोगों का मनोरंजन करती है जबकि कुछ लोगों को रील्स के बढ़ते चलन पर सवाल उठाने पर मजबूर कर देती हैं। ऐसी ही एक रील्स बिहार से वायरल हो रही है। रील में, दूल्हा शादी के मंडप पर बैठकर दुल्हन के मांग में सिंदूर भरता नजर आ रहा है। दूल्हा और उसका परिवार रील बनाने को लेकर काफी गंभीर नजर आ रहे हैं और ये चीज सोशल मीडिया यूजर्स के दिमाग में खटक रही है। लोग रील पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: Viral Video । पीएम मोदी के कटआउट के साथ महिला ने किया अश्लील डांस, लोगों ने कर दी अश्लीलता नियंत्रण कानून की मांग
शादी के मंडप पर दुल्हे ने बनाई रील
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे रील में दूल्हा अपनी दुल्हन के साथ शादी के मंडप पर बैठा है, जबकि दोनों के परिवार के कुछ सदस्य उनके पीछे खड़े नजर आ रहे हैं। रील की शुरुआत दूल्हे द्वारा दुल्हन की मांग में सिन्दूर भरने से होती है। फिर बैकग्राउंड में शाहिद कपूर और अमृता राव की फिल्म विवाह के गाने 'दो अंजाने अजनबी' की धुन बजनी शुरू होती है। जैसे ही गाने की धुन बजती है वैसे ही दूल्हा इमोशन के साथ गाने के लिरिक्स की लिप-सिंक करने लगता है।
When you take reels too seriously 😭 pic.twitter.com/Fpp80gNzpr
— Aarohi Tripathy 🇮🇳 (@aarohi_vns) February 14, 2024
इसे भी पढ़ें: Viral Video । पुणे के इलाकों में दिखा मच्छरों का 'बवंडर', सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, लोग देखकर हैरान
रील देखकर हैरान-परेशान हुए लोग
शादी जैसे व्यस्त काम के दौरान दूल्हे को यूँ रील बनाने के लिए समय निकालता देख लोग हैरान है। इसपर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। वीडियो शेयर करने वाले यूजर ने लिखा, 'जब आप रीलों को बहुत गंभीरता से लेते हैं।' एक अन्य ने लिखा, 'सबसे अच्छी बात यह है कि सुबह के 3 बजे रहेंगे।' एक यूजर ने पुष्टि की कि ये उसके गांव का वीडियो है और सच में शादी के मंडप पर बनाया गया है। एक यूजर ने दूल्हे की तारीफ करते हुए लिखा, 'ये आजकल के रील बनाने वालों से ज्यादा अच्छा है।'
अन्य न्यूज़