Indian Coast Guard Recruitment 2021: इंडियन कोस्ट गार्ड में ग्रुप ए के इतने पदों पर निकली भर्तियां, 2.5 लाख तक मिलेगी सैलरी

Indian Coast Guard
एकता । Dec 6 2021 4:47PM

उम्मीदवार इंडियन कोस्ट गार्ड की आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया 6 दिसंबर, 2021 से शुरू होगी। उम्मीदवार 17 दिसंबर, 2021 तक पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इंडियन कोस्ट गार्ड ने असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर भर्तियां निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार इंडियन कोस्ट गार्ड की आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया 6 दिसंबर, 2021 से शुरू होगी। उम्मीदवार 17 दिसंबर, 2021 तक पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती 2021: रिक्ति विवरण

इंडियन कोस्ट गार्ड द्वारा जारी किये गए आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 50 रिक्त पदों के लिए भर्तियां की जाएँगी। इनमें जनरल ड्यूटी के लिए 30 पद, कमर्शियल पायलट के लिए 10 पद, टेक्निकल इंजीनियर के लिए 6 पद और टेक्निकल इलेक्ट्रिकल के 4 लिए पद निर्धारित किये गए हैं।

इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती 2021: पात्रता मानदंड

इंडियन कोस्ट गार्ड द्वारा जारी किये गए आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक जनरल ड्यूटी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूतम 60 फीसदी अंक के साथ स्नातक डिग्री होनी चाहिए। वहीं मैथ्स और फिजिकल सब्जेक्ट में 12वीं पास होने चाहिए। जो उम्मीदवार कमर्शियल पायलट के लिए आवेदन करेंगे वो 60 फीसदी अंक के साथ 12वीं पास होने चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास DGCA द्वारा जारी किया गया कमर्शियल पायलट लाइसेंस होना चाहिए। टेक्निकल पदों पर आवेदन करने वालों के पास इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए।

इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती 2021: चयन प्रक्रिया

इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती के लिए लिखित योग्यता परीक्षा ली जाएगी। योग्यता परीक्षा में सबसे ज्यादा प्रतिशत अंकों वाले उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जायेगा। इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को दी गई तारीख और समय पर प्रारंभिक चयन के लिए बुलाया जाएगा जिसमें Mental Ability Test/Cognitive Aptitude Test और पिक्चर परसेप्शन एंड डिस्कशन टेस्ट शामिल है। प्रारंभिक चयन पास करने वाले उम्मीदवारों को फाइनल सलेक्शन के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम चयन में मनोवैज्ञानिक परीक्षण, समूह कार्य और साक्षात्कार (व्यक्तित्व परीक्षण) शामिल है।

इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती 2021: सैलरी विवरण

इंडियन कोस्ट गार्ड द्वारा जारी किये गए आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक विभिन्न रैंकों के लिए वेतनमान इस प्रकार हैं-

असिस्टेंट कमांडेंट- 56,100 प्रति माह

डिप्टी कमांडेंट- 67,700 प्रति माह

कमांडेंट (JG)- 78,800 प्रति माह

कमांडेंट- 1,23,100 प्रति माह

उप महानिरीक्षक- 1,31,100 प्रति माह

महानिरीक्षक- 1,44,200 प्रति माह

अतिरिक्त महानिदेशक- 1,82,200 प्रति माह

महानिदेशक- 2,05,400 प्रति माह

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़