क्या चेन्नई सुपर किंग्स पर भारी पड़ेगी मुंबई इंडियंस ? यहां जानिए दोनों टीम की ताकत और कमजोरी !

Mumbai Indians Chennai Super Kings

मुंबई इंडियंस चार बार आईपीएल की चैंपियन बन चुकी है। यह टीम पिछले साल की डिफेंडिंग चैंपियन है। इस टीम के पास कई ऐसे धुआंधार खिलाड़ी है जो अकेले दम पर मैच जिताने का माद्दा रखते है। इस टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का बेजाड़ कोर ग्रुप है।

आईपीएल 2020 की शुरूआत होने रही है। 19 सितंबर से आईपीएल का पहला मुकाबला खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच यह मैच होगा। चार बार की चैंपियन मुंबई जहां अपने पहले ही मैच में जीत हासिल करने के इरादे से उतरेगी। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स पिछले साल मिली फाइनल की हार का बदला लेने मैदान में कदम रखेगी। कोरोना के प्रकोप की वजह से इस साल का आईपीएल अपने तय समय पर नहीं हो सका। लेकिन बीसीसीआई की तमाम कोशिशों के बाद आईपीएल का आयोजन देश से दूर यूएई में कराया गया। ऐसे में हर क्रिकेट फैंस चाहेगा कि इस आईपीएल का पहला मुकाबला भी काफी दमदार हो ताकि भारतीय क्रिकेट का पुनर्जन्म भी बेहद शानदार तरीके से हो। हम आपको बताते है कि आखिर आईपीएल के होने वाले पहले मैच में कौन सी टीम किस पर भारी पड़ने वाली है। वहां मौसम का क्या हिसाब-किताब रहेगा। इसके साथ ही दोनों टीम की क्या संभावित प्लेइंग इलेवन रहेगी।

इसे भी पढ़ें: जानिए क्यों IPL 2020 जीतने की सबसे बड़ी दावेदार है दिल्ली कैपिटल्स!

मुंबई इंडियंस बन सकती है बादशाह !

मुंबई इंडियंस चार बार आईपीएल की चैंपियन बन चुकी है। यह टीम पिछले साल की डिफेंडिंग चैंपियन है। इस टीम के पास कई ऐसे धुआंधार खिलाड़ी है जो अकेले दम पर मैच जिताने का माद्दा रखते है। इस टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का बेजाड़ कोर ग्रुप है। इसके साथ ही बेहतर भारतीय खिलाड़ी इस टीम को काफी मजबूत करते है। बल्लेबाजी में देखें तो इस टीम में कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, किरोन पोलार्ड और क्रिस लिन जैसे खिलाड़ी है। इसके साथ तेज गेंदबाजी में जब किसी टीम के पास ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज हो तो उसे किसी चीज की टेंशन लेने की जरूरत नहीं होती। अगर देखे तो इस टीम में बस एक कमजोरी नजर आती है वो है स्पिन गेंदबाजी में अनुभव की कमी होना। ऐसे में यूएई के कंडीशंस में स्पिन गेंदबाजी में अपनी पकड़ बेहतर कर ये टीम और ज्यादा घातक बन सकती है। युवा स्पिनर राहुल चाहर इस साल मुंबई के लिए सबसे बड़े मैचविनर बनकर उभर सकते है। उम्मीद है इस बार मुंबई इंडियंस की टीम अपने पहले मैच से जीत का आगाज करेगी और आईपीएल में खिताबी जीत का पंजा लगाएगी।

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन-

रोहित शर्मा (कप्तान) क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, नाथन कूल्टर नाइल, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह

क्या चेन्नई एक्सप्रेस पहले मैच से पकड़ेगी रफ्तार ?

धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को कोई भी टीम कभी हल्के में नहीं लेती। यह टीम आईपीएल में तीन बार चैंपियन बन चुकी है। यह टीम अबतक आईपीएल के इतिहास में हर बार प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। इस आईपीएल भी चेन्नई की टीम काफी बेहतर नजर आ रही है। टीम के पास सबसे बड़ी ताकत स्पिन डिपार्टमेंट है। इस टीम में स्पिन गेंदबाजों की बात करें तो पीयूष चावला, मिचेल सेंटनर, इमरान ताहिर, रवींद्र जाडेजा और कर्ण शर्मा है। इसके साथ ही इस टीम की बल्लेबाजी भी काफी बेहतर नजर आती है। टीम में अनुभव की कोई कमी नहीं है। टीम के पास शेन वॉटसन, अंबाति रायडू, फॉफ ड्यू प्लेसिस और अंबाति रायडू जैसे खिलाड़ी है। इसके साथ ही ऑलराउंडर में ड्वेन ब्रॉवो इस टीम की सबसे बड़ी ताकत होंगे। अगर इस टीम की कमजोरी की बात करें तो इस साल सुरेश रैना का टीम में शामिल नहीं होना इसकी सबसे बड़ी कमजोरी बन सकता है। रैना इस टीम के सबसे बड़े मैच विनर थे जो इस साल आईपीएल में टीम के साथ नहीं रहेंगे। ऐसे में अगर चेन्नई रैना का बढ़िया विकल्प ढूंढ लेते है तो टीम के लिए स्थिति बढ़िया हो सकती है। उम्मीद है मुंबई के खिलाफ पहले मैच में टीम पिछले साल के फाइनल की हार भुलाकर मैदान में बाजी मारेगी और अपने फैंस को खुश करेगी।

इसे भी पढ़ें: मलिंगा की तुलना नहीं की जा सकती, उनके अनुभव की कमी खलेगी: रोहित

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- 

शेन वॉटसन, मुरली विजय, अंबाति रायडू, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/ विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जाडेजा, ड्वेन ब्रॉवो, पीयूष चावला, इमरान ताहिर, शार्दुल ठाकुर, लुंगी एनगिडी

कैसा रहेगा पिच और मौसम का हाल 

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2020 का पहला मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में होगा। यहां होने वाले मैच में काफी गर्मी देखने को मिल सकती है। गर्मी अधिक होने की वजह से शाम के वक्त का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा और ह्यूमिडिटी का स्तर बहुत अधिक होगा। मैच में बारिश की वजह से रुकावट का कोई मौका नहीं है।

- दीपक कुमार मिश्रा

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़