मां वैष्णो देवी के दर्शन करने वालों के लिए खुशखबरी! प्रबंधन ने किया ये खास इंतजाम

special-arrangements-to-protect-devotees-of-vaishno-devi-from-injury
[email protected] । May 22 2019 6:15PM

पैदल यात्रा करने वाले सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षा उपकरण, हेलमेट पहनने की सलाह दी गयी है और खच्चर से यात्रा करने के लिये इसे अनिवार्य कर दिया गया है। यह पहल माता वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) के सीईओ ने की है।

जम्मू। जम्मू कश्मीर के त्रिकुट पर्वत पर स्थित माता वैष्णो देवी के गुफा मंदिर का दर्शन करने के लिये खच्चर से यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को अब सिर पर हेलमेट पहनने तथा घुटने एवं कोहनी की सुरक्षा के लिये नी एवं एल्बो गार्ड दिया जायेगा ताकि जानवर से गिरकर वे चोटिल नहीं हो।

इसे भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने बंगाल के भाजपा उम्मीदवार को गिरफ्तारी से पांच दिनों की राहत दी

हाल के दिनों में खच्चर से गिरने या पहाड़ की चोटियों से गिरे पत्थर की चपेट में आने से सेना के एक अधिकारी एवं कुछ श्रद्धालुओं के मारे जाने और कई अन्य के चोटिल होने की पृष्ठभूमि में यह कदम उठाया गया है।

इसे भी पढ़ें: लालू प्रसाद की गैरहाजिरी RJD के लिए बहुत बड़ी चुनौती रही: तेज प्रताप

पैदल यात्रा करने वाले सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षा उपकरण, हेलमेट पहनने की सलाह दी गयी है और खच्चर से यात्रा करने के लिये इसे अनिवार्य कर दिया गया है। यह पहल माता वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) के सीईओ ने की है। 2018 में करीब 86 लाख श्रद्धालुओं ने वैष्णोदेवी की यात्रा की थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़