Switzerland की महिला ने किया कमाल, पहनने वाली Cake Dress बनाकर Guinness World Record बनाया

Guinness record
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons licenses
रितिका कमठान । Feb 03, 2023 3:20PM
केक खाना कई लोगों को पसंद है। केक की दीवानगी लोगों में काफी बढ़ने लगी है। केक के लिए किसी का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल किया जा सकता है ये काफी हैरान करने वाला है। एक महिला ने ऐसा ही केक बनाया है, जिसके बाद उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है।

आजकल के समय में त्योहार से लेकर अन्य कई मौकों पर केक खाना आम हो गया है। भारत में भी बर्थडे के अलावा सेलीब्रेशन के कई मौकों पर केक काटा जाता है। मगर केक के कारण एक महिला का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया है। नताशा कॉलिन किम फाह ली फोकास ने केक के कारण ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है।

स्वीटरजरलैंड की एक बेकर नताशा कोलिन किम फाह ली फोकस ने सबसे बड़ी पहनने योग्य केक ड्रेस बनाई है, जिसके लिए उन्हें गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह मिली है। उनके द्वारा बनाई गई पहनने योग्य केक ड्रेस का वजन 131.15 किलोग्राम था। नताशा ने स्विस वर्ल्ड वेडिंग फेयर के दौरान वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। स्विस वर्ल्ड वेडिंग फेयर में आए मेहमानों के बीच केक के हिस्से बांटे गए।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, नताशा ने इस साल 15 जनवरी को केक की तरह बनी अपनी इस क्रिएशन का अनावरण किया है। इस केक ड्रेस में 4.15 मीटर की परिधि, 1.57 मीटर की ऊंचाई और 1.319 का व्यास था। यह एक एल्यूमीनियम फ्रेम द्वारा समर्थित था जो स्कर्ट के रूप में कार्य करता था। इसमें एक छोटा सा बोर्ड भी था जो केक को जगह पर रखता था और पहियों से मॉडल को उसमें आसानी से चलने में मदद मिलती थी। केक ड्रेस का ऊपरी हिस्सा चीनी के पेस्ट से बना था।

इस पहनने वाली केक ड्रेस का वीडियो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। इसमें एक मॉडल को रॉयल आइसिंग और स्वीटहार्ट नेकलाइन से बने फूलों से सजाए गए केक वेडिंग ड्रेस पहने हुए दिखाया गया है। इसमें लोगों को केक के एक टुकड़े का आनंद लेते हुए भी दिखाया गया है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और बेकर की इस क्रिएटिवीटी का लोग काफी उत्साहवर्धन कर रहे है।

अन्य न्यूज़