Unlock 5 के 84वें दिन भारत में कुल कोरोना जांच की संख्या 16.5 करोड़ के करीब पहुंची
मंत्रालय ने कहा कि 24 घंटे की अवधि में कुल इलाजरत मरीजों की संख्या में 3,278 की कमी दर्ज की गई। प्रतिदिन 10 लाख से अधिक जांच करने की प्रतिबद्धतता के तहत एक दिन में 10,98,164 नमूनों की जांच की गई। देश में कोविड-19 का पता लगाने के लिए नमूनों की जांच करने की क्षमता बढ़ कर प्रतिदिन 15 लाख जांच हो गई है।
नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए की गई कुल जांच की संख्या 16.5 करोड़ के करीब पहुंच गई है। साथ ही, प्रतिदिन की गई 10 लाख से अधिक जांचों ने संक्रमण की पुष्टि होने की दर को कम रखना सुनिश्चित किया। मंत्रालय ने कहा कि कुल मामलों में कोविड-19 के इलाजरत मरीजों की संख्या और घट कर 2.86 प्रतिशत रह गई है। देश के 26 राज्यों में एवं केंद्र शासित प्रदेशों में इलाजरत मरीजों की संख्या 10,000 से कम हैं। मंत्रालय ने कहा कि भारत में प्रति 10 लाख की आबादी पर 1,19,035 (नमूनों की) जांच की गई। राष्ट्रीय औसत की तुलना में 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में प्रति 10 लाख की आबादी पर कहीं अधिक (नमूनों की) जांच की गई। मंत्रालय के मुताबिक 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में संक्रमण पुष्टि की साप्ताहिक दर राष्ट्रीय औसत से कम है। मंत्रालय ने कहा कि देश में इलाजरत मरीजों की संख्या आज की तारीख में 2,89,240 है। मंत्रालय ने कहा, ‘‘संक्रमित मरीजों के प्रतिदिन स्वस्थ होने की दर प्रतिदिन सामने आने वाले नये मामलों से अधिक रहने के चलते कुल इलाजरत मरीजों की संख्या घटी है। चौबीस घंटे की अवधि में 23,950 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई, जबकि इसी अवधि में 26,895 मरीज इस रोग से स्वस्थ हुए।’’
मंत्रालय ने कहा कि 24 घंटे की अवधि में कुल इलाजरत मरीजों की संख्या में 3,278 की कमी दर्ज की गई। प्रतिदिन 10 लाख से अधिक जांच करने की प्रतिबद्धतता के तहत एक दिन में 10,98,164 नमूनों की जांच की गई। देश में कोविड-19 का पता लगाने के लिए नमूनों की जांच करने की क्षमता बढ़ कर प्रतिदिन 15 लाख जांच हो गई है।देश भर में 2,276 प्रयोगशालाएं जांच कर रही है। मंत्रालय ने यह जिक्र किया, ‘‘प्रतिदिन औसतन 10 लाख से अधिक जांच किये जाने ने यह सुनिश्चित किया है कि संक्रमण की पुष्टि दर कम बनी रहे और फिलहाल यह घटते क्रम में दर्ज की जा रही है। ’’ मंत्रालय ने कहा कि कोविड के कुल 9,663,382 मरीज अब तक स्वस्थ हुए हैं। हाल-फिलहाल संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों में 75.87 प्रतिशत 10 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से हैं। केरल में सर्वाधिक संख्या में मरीज किसी एक दिन में स्वस्थ हुए हैं, जिनकी संख्या 5,057 है। वहीं, 24 घंटे की अवधि में महाराष्ट्र में कुल 4,122 मरीज और पश्चिम बंगाल में 2,270 मरीज स्वस्थ हुए हैं। मंत्रालय ने कहा कि नये मामलों में 77.34 प्रतिशत 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से हैं। केरल में सर्वाधिक संख्या में नये मामलों का सामने आना जारी है, जहां 6,049 नये मामले सामने आए हैं। वहीं , महाराष्ट्र में 3,106 नये मामले सामने आए। पिछले 24 घंटे में कुल 333 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से 75.38 प्रतिशत मरीज10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से थे। महाराष्ट्र मे सर्वाधिक,75 मरीजों की मौत हुई। वहीं, पश्चिम बंगाल में 38 और केरल में 27 मरीजों की मौत हुई।#Unite2FightCorona
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) December 23, 2020
333 case fatalities have been reported in the past 24 hours.
Ten States/UTs account for 75.38% of new deaths.
Maharashtra saw the maximum casualties (75). pic.twitter.com/6Wboo1JW1s
संक्रमित हो चुके लोगों को भी टीका लगवाना चाहिए: भारत बायोटेक के अध्यक्ष ने कहा
टीका निर्माता कंपनी भारत बायोटेक के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कृष्णा एल्ला ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों को भी टीका लगवाना चाहिए और भारत टीका वितरण के लिहाज से साजो-सामान को लेकर पूरी तरह तैयार है। वह उद्योग संस्था सीआईआई द्वारा आयोजित एक डिजिटल सत्र को संबोधित कर रहे थे। एल्ला ने कहा कि जो लोग संक्रमित हो चुके हैं, उन्हें टीका लगवाना चाहिए या नहीं तो जवाब है कि ‘हां’ , क्योंकि उनमें प्रतिक्रिया के लिये अच्छी टी कोशिकाएं नहीं होने की संभावना होती है। भारत में टीकों के वितरण के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि भारत इसके लिए पूरी तरह तैयार है और भारत की टीकाकरण प्रणाली बहुत मजबूत है। सत्र को संबोधित करते हुए बायोकॉन की अध्यक्ष किरण मजूमदार शॉ ने कहा, ‘‘हमें यह समझने की जरूरत है कि आगे बढ़ने के लिए एंटीजन और एंटीबॉडी दोनों से संबंधित जांच के आधार पर समन्वित प्रयास तथा बहुत महत्वपूर्ण बदलाव जरूरी है।
इसे भी पढ़ें: कोरोना से खतरनाक विषाणु है TMC, भाजपा उससे छुटकारे का टीका: दिलीप घोष
राजस्थान में कोरोना से आठ और लोगों की मौत, 992 नये संक्रमित
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 992 नये मामले बुधवार को आये। इससे अब तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,01,708 हो गई है, वहीं राज्य में संक्रमण से आठ और लोगों की मौत हो गई जिससे प्रदेश में मरने वालों का आंकड़ा 2642 हो गया है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से आठ और लोगों की मौत हो गयी जिससे प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 2642 हो गयी। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक जयपुर में 493, जोधपुर में 280, अजमेर में 216, बीकानेर में 165, कोटा में 164, भरतपुर में 118, उदयपुर में 108, और पाली में 107, सीकर में 95 संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को राज्य में 937 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए। इससे राज्य में अब तक कुल 2,87,418 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही बुधवार को प्रदेश में संक्रमण के 992 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,01,708 हो गयी जिनमें से 11,736 रोगी उपचाराधीन हैं। नये मामलों में जयपुर में 168, कोटा में 104, जोधपुर में 78,उदयपुर में 51, डूंगरपुर में 49, अजमेर में 45, भीलवाडा में 42 नये संक्रमित शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश में कोरोना के 379 नए मामले, तीन और लोगों की मौत
तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,066 नए मामले
तमिलनाडु में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1066 नए मामले सामने आए और 12 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले 8,10,080 हो गए और मृतकों की संख्या 12,024 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में कहा गया कि नए मामलों में से आधे से कुछ अधिक मामले (553) उत्तरी जिलों से सामने आए और चेन्नई में 302 मामले पता चले। विभाग की ओर से कहा गया कि कोविड-19 के 1,131 और मरीज ठीक हो गए जिसके बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 9,314 रह गई है। अब तक राज्य में कोविड-19 के कुल 7,88,742 मरीज ठीक हो चुके हैं। बुलेटिन में कहा गया कि 70,911 और नमूनों की जांच की गई। राज्य की 235 कोविड-19 प्रयोगशालाओं में अब तक कुल 1,36,59,300 नमूनों की जांच हो चुकी है।
इसे भी पढ़ें: हेपेटाइटिस सी वायरस से लेकर 10 करोड़ साल पुराने स्पर्म की खोज! साल 2020 में विज्ञान जगत ने किये नये चमत्कार
गुजरात में कोरोना वायरस के 958 नए मामले, छह की मौत
गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस के 958 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इसके बाद कुल मामले 2,38,205 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि संक्रामक रोग के कारण छह और मरीजों के दम तोड़ने के बाद मृतक संख्या 4,254 हो गई है। विभाग ने बताया कि 1309 और मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। इसी के साथ गुजरात में संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 2,22,911 हो गई है। राज्य में संक्रमण से मुक्त होने की दर 93.58 प्रतिशत है। विभाग के मुताबिक, गुजरात में 11,040 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: ब्रिटेन से आए लोगों का जोरशोर से लगाया जा रहा है पता, राज्यों ने बढ़ाई सतर्कता
केरल में कोविड-19 के 6,169 नए मामले, 22 लोगों की मौत
केरल में कोविड-19 के 6,169 नए मामले आने के साथ ही बुधवार तक राज्य में 7,21,510 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। संक्रमण से 22 लोगों की मौत होने के बाद संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2,892 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री के. के. शैलजा ने बताया कि अस्पताल से और 4,808 लोगों को छुट्टी मिलने के साथ ही अभी तक संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या 6,55,644 हो गई है। राज्य में फिलहाल 62,802 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘संक्रमित हुए कुल लोगों में से कुल 5,349 स्थानीय स्तर पर वायरस की चपेट में आए हैं जबकि 662 के संक्रमण स्रोत का पता नहीं चला है। संक्रमित लोगों में से 98 राज्य के बाहर से आए हैं। वहीं संक्रमितों में से 60 लोग स्वास्थ्य कर्मी हैं। मंत्री ने कहा कि 61,437 नमूनों की जांच की गई है और संक्रमण का दर 10.04 प्रतिशत है। अभी तक कुल 75,08,489 नमूनों की जांच की गई है। एर्नाकुलम जिले में सबसे ज्यादा 953 नए मामले सामने आए हैं।
कोविड-19: जम्मू-कश्मीर में 250 नए मामले सामने आए,
कोविड-19 के बुधवार को जम्मू-कश्मीर में 250 और महाराष्ट्र में 3913 नए मामले सामने आए। अधिकारियों के अनुसार जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 250 नए मामले सामने आने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में बुधवार को संक्रमितों की कुलसंख्या बढ़कर 1,19,053 हो गई। वहीं तीन और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,853 हो गई। केंद्रशासित प्रदेश में 115 नए मामले कश्मीर से जबकि जम्मू संभाग से 135 नए मामले सामने आए हैं। यहां अब 3,555 लोगों का उपचार चल रहा है और कुल 1,13,645 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
इसे भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1007 नए मामले, 12 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में 93 और लोगों की मौत
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 3,913 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,06,371 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होने बताया कि राज्य में दिन में 93 लोगों की मौत हुई जिससे यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 48,969 हो गई। वहीं 7,620 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 18,01,700 हो गई। अब राज्य में 54,573 मरीजों का उपचार चल रहा है। मुंबई शहर से संक्रमण के 745 नए मामले सामने आए हैं।
अन्य न्यूज़