Tips for Booking Movers and Packers: शिफ्टिंग के लिए मूवर्स एंड पैकर्स बुक करते समय इन टिप्स पर दें ध्यान

Movers and Packers
Prabhasakshi
मिताली जैन । Nov 19 2023 9:26AM

जब भी आप मूवर्स एंड पैकर्स को बुक करें तो पहले ऑनलाइन थोड़ी रिसर्च जरूर कर लें। आप अलग-अलग कंपनियों की सर्विसेज से लेकर उनके ऑनलाइन रिव्यूज के बारे में पढ़ लें। इससे आपको कंपनी व उनकी सर्विस के बारे में काफी हद तक अंदाजा हो जाता है।

घर शिफ्ट करना इतना भी आसान नहीं होता है। सभी सामान को सही तरह से पैक करना और उसे शिफ्ट करने में बहुत अधिक मेहनत लगती है। हालांकि, अब शहरी क्षेत्रों में इस झंझट को दूर करने के लिए मूवर्स एंड पैकर्स की सुविधा उपलब्ध है। ये सामान की पैकिंग और शिफ्टिंग में काफी मदद करते हैं। आजकल हर कोई घर शिफ्ट करते समय इन्हें बुक करना पसंद करता है। लेकिन कभी-कभी इन्हें बुक करना काफी झंझट भरा हो सकता है। इसलिए, इन्हें बुक करते समय कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है, जिसके बारे में आज हम इस लेख में आपको बता रहे हैं-

करें रिसर्च

जब भी आप मूवर्स एंड पैकर्स को बुक करें तो पहले ऑनलाइन थोड़ी रिसर्च जरूर कर लें। आप अलग-अलग कंपनियों की सर्विसेज से लेकर उनके ऑनलाइन रिव्यूज के बारे में पढ़ लें। इससे आपको कंपनी व उनकी सर्विस के बारे में काफी हद तक अंदाजा हो जाता है। अगर आपके किसी दोस्त, रिश्तेदार या फिर जानने वाले ने हाल ही में घर शिफ्ट किया है तो आप उनसे भी मूवर्स एंड पैकर्स की जानकारी ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Raw Turmeric Benefits: कई बीमारियों के लिए रामबाण इलाज है कच्ची हल्दी, फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान

प्राइस करें कंपेयर

हर कंपनी अपनी सर्विसेज के लिए अलग चार्ज करती है। इसलिए, किसी भी कंपनी की सर्विस लेने से पहले आप पांच अच्छी कंपनियों की लिस्ट बना लें और उनसे प्राइस के बारे में जान लें। सामान की पैकिंग व अनपैकिंग से लेकर ट्रांसपोर्टेशन चार्जेस आदि के बारे में बात कर लें। इससे आपके लिए बजट फ्रेंडली कंपनी को बुक करना काफी आसान हो जाएगा।

सामान की दें जानकारी

जब भी आप किसी मूवर्स एंड पैकर्स को बुक करते हैं तो वे आपसे जरूरी व बड़े सामान के बारे में जरूर पूछते हैं। इस दौरान आपको उन सामान की सही जानकारी देनी चाहिए, जिसे आप शिफ्ट करने वाले हैं। कई बार लोग सामान थोड़ा कम बताते हैं, जिससे बाद में चार्जेस को लेकर बहसबाजी होती है। आपके साथ लास्ट मूमेंट में ऐसा कुछ ना हो, इसलिए आप सभी जानकारी सही-सही दें।

कैंसिलेशन व रिशेड्यूलिंग पॉलिसीज को जानें

अमूमन मूवर्स एंड पैकर्स कंपनियां एडवांस बुकिंग करती हैं और इसके लिए वे पैसे पहले ही ले लेती हैं। इसलिए, किसी भी कंपनी की सर्विसेज को बुक करने से पहले आपको कैंसिलेशन व रिशेड्यूलिंग पॉलिसीज के बारे में जान लेना चाहिए। जीवन में कभी भी कुछ भी हो सकता है। यह संभव है कि आपको उन्हें कैंसिल करना पड़ जाए या फिर उन्हें रिशेड्यूल करने की जरूरत महसूस हो। ऐसे में आप कभी भी नहीं चाहेंगे कि आपके पैसे यूं ही वेस्ट हो जाएं।

- मिताली जैन

All the updates here:

अन्य न्यूज़