Toilet Cleaning Tricks: टॉयलेट की गंदी सीट साफ करने के लिए ट्राई करें लहसुन वाली ट्रिक, आसानी से होगा साफ

अगर टॉयलेट सीट पर पीले धब्बे पड़ चुके हैं और आप इसको साफ करना चाहते हैं, तो आपको लहसुन वाला हैक जरूर ट्राई करना चाहिए। इसलिए आज हम आपको लहसुन वाला हैक बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से टॉयलेट सीट के दाग आसानी से साफ हो जाएंगे।
ऐसे में अगर टॉयलेट सीट पर पीले धब्बे पड़ चुके हैं और आप इसको साफ करना चाहते हैं, तो आपको लहसुन वाला हैक जरूर ट्राई करना चाहिए। इसलिए आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको लहसुन वाला हैक बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से टॉयलेट सीट के दाग आसानी से साफ हो जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: Hair Care: सफेद बालों को छिपाने में मदद करेगी ये देसी चाय, हेयर कलर की नहीं पड़ेगी जरूरत
टॉयलेट की सफाई के लिए सामग्री
लहसुन
विनेगर
ऐसे करें सफाई
टॉयलेट की सफाई के लिए सबसे पहले लहसुन की कलियों को छील लें। फिर इनको छोटे-छोटे हिस्सों में काट लें। अब कटे हुए लहसुन को गरम पानी में डाल दें। इससे पानी में लहसुन का फ्लेवर मिक्स हो जाएगा। अब पानी की मात्रा के बराबर विनेगर मिलाएं। इस आसान तरीके से सफाई वाला लिक्विड तैयार हो जाएगा।
इसके बाद यह क्लीनिंग लिक्विड कम्बोड में डाल दें और ब्रश की मदद से कम्बोड को घिसकर साफ करें। जहां पर पीलापन है वहां पर ब्रश को लिक्विड के साथ रब करें। इस आसान तरीके से टॉयलेट सीट अच्छे से क्लीन हो जाएगी। बता दें कि लहसुन बैक्टीरिया मारने के साथ-साथ टॉयलेट सीट को भी साफ करने में सहायता करेगा। लहसुन टॉयलेट को ब्लीच करने का काम करता है और यह इसके चारों ओर मौजूद पीलेपन को भी हटाने में सहायता करता है।
अन्य न्यूज़












