टाटा की इस इलेक्ट्रॉनिक कार ने मचाया धमाल, लॉन्च होने के साथ ही बुक हुई 20000 यूनिट्स, जानें वेटिंग पीरियड

 Tiago Ev
@Tatamotorsev
अंकित सिंह । Nov 26 2022 6:18PM

अब टाटा टियागो ईवी को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। हाल में ही टाटा ने टियागो ईवी का इलेक्ट्रॉनिक वर्जन लॉन्च किया। लॉन्च के बाद ही इस हैचबैक कार की 20,000 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है। यही कारण है कि कार के डिलीवरी पीरियड 4 महीने तक का पहुंच गया है।

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रॉनिक कार की मांग बढ़ने लगी है। यही कारण है कि तमाम कंपनियां इलेक्ट्रिक कार पेश कर रही हैं। इलेक्ट्रिक कार के बाजार में फिलहाल भारत में टाटा मोटर्स का बड़ा दबदबा है। टाटा ने अपने नेक्सन, टिगोर और टियागो कार का इलेक्ट्रिक वर्जन भी लॉन्च कर दिया है। फिलहाल देखे तो टाटा नेक्सन ईवी सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है। अब टाटा टियागो ईवी को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। हाल में ही टाटा ने टियागो ईवी का इलेक्ट्रॉनिक वर्जन लॉन्च किया। लॉन्च के बाद ही इस हैचबैक कार की 20,000 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है। यही कारण है कि कार के डिलीवरी पीरियड 4 महीने तक का पहुंच गया है। 

इसे भी पढ़ें: नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान, राज्य-केंद्र के अधीन 15 साल से पुरानी गाड़ियां सड़क पर नहीं दौड़ेंगे

खबर के मुताबिक जनवरी 2023 से कार की डिलीवरी होगी। 10 अक्टूबर को टियागो टीवी के लिए बुकिंग शुरू हुई थी। जानकारी तो यह भी थी कि टाटा मोटर्स की वेबसाइट को हाल ही में पेश की गयी इलेक्ट्रिक हैचबैक ‘टियागो.ईवी’ की बुकिंग के लिए ग्राहकों की भीड़ के चलते अस्थायी तौर पर कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। टियागो ईवी की कीमतों का ऐलान सितंबर में ही कर दिया गया था। हालांकि, कुछ ऐसे भी शहर है जहां कंपनी की ओर से सिर्फ 2 महीने के भीतर डिलीवरी का वादा किया जा रहा है। कार की बात करें तो यह XE, XT, XZ+ और XZ+ Tech Lux ट्रिम्स वर्जन में आती है। अगर आप भी टाटा की टियागो ईवी को खरीदना चाहते हैं तो सिर्फ 21000 रुपये के टोकन मनी के भुगतान के साथ ही इसकी बुकिंग कर सकते हैं। यह कार काफी दमदार मानी जा रही है। 

इसे भी पढ़ें: दुनिया की सबसे ख़तरनाक और डरावनी सीढ़ियां जिन पर चढ़ाई करना है बहुत रोमांचक

कंपनी ने टियागो ईवी के शुरुआती 10,000 ग्राहकों के लिए इसकी शोरूम कीमत 8.49 से 11.79 लाख रुपये के बीच रखी है। टियागो ईवी अब देश में सबसे सुलभ इलेक्ट्रिक यात्री वाहन ब्रांड है। इसके अलावा यह कंपनी की ईवी क्षमता में सबसे किफायती भी है। टाटा मोटर्स पहले ही घरेलू बाजार में टिगोर ईवी और नेक्सॉन ईवी बेचती है। इन वाहनों की शोरूम कीमत 12.49 से 19.84 लाख रुपये के बीच है। टियागो ईवी द्वारा 24 kWh यूनिट बैटरी के साथ पेश की गई रेंज लगभग 315 किमी है। जबकि Tiago EV 19.2 kWh बैटरी के साथ 250 किमी तक चल सकती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़