Holi Skin Care Tips: होली के रंगों से स्किन और बालों को ऐसे करें प्रोटेक्ट, स्किन डैमेज की नहीं होगी चिंता

Holi Skin Care Tips
Creative Commons licenses/Wikimedia Commons

आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको फॉलो करने के बाद स्किन पर रंग नहीं चढ़ेगा। ऐसे में अगर आप भी होली के रंगों से अपनी स्किन, बालों और नाखूनों को सुरक्षित और ग्लोइंग बनी रहे। तो आपको इन टिप्स को फॉलो करना चाहिए।

होली के रंग जिनते ज्यादा खूबसूरत होते हैं, उतने ही ज्यादा हानिकारक भी होते हैं। क्योंकि आज के समय में रंगों में तमाम तरह के केमिकल मिलाए जाते हैं। लेकिन अगर आप होली खेलने से पहले अपनी स्किन का ध्यान नहीं रखते हैं, तो रंगों का प्रभाव आपकी स्किन, बालों, होठों और नाखूनों पर पड़ेगा। वहीं इसका असर कई-कई दिनों तक रहता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको फॉलो करने के बाद स्किन पर रंग नहीं चढ़ेगा। ऐसे में अगर आप भी होली के रंगों से अपनी स्किन, बालों और नाखूनों को सुरक्षित और ग्लोइंग बनी रहे। तो आपको इन टिप्स को फॉलो करना चाहिए।

पूरे शरीर पर लगाएं तेल

अगर आपको होली खेलना पसंद है, तो रंग खेलने से पहले अपने पूरे शरीर पर नारियल या फिर सरसों के तेल की परत लगाएं। तेल के इस्तेमाल के बाद आपकी स्किन पर रंग नहीं चिपकेगा। जिससे होली खेलने के बाद रंग हटाने के लिए भी ज्यादा मेहनत नहीं करनी होगी।

इसे भी पढ़ें: Artificial Ring Designs: ट्रेडिशनल सूट के साथ स्टाइल करें ये खूबसूरत रिंग, देखने वाले भी करेंगे आपकी तारीफ

मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें

रंग चाहे कितने ही ऑर्गेनिक हों लेकिन वह स्किन पर हानिकारक असर डालता है। ऐसे में आपको तब खासतौर अपनी त्वचा का ध्यान रखें। जब आपकी स्किन ड्राई होती है, तो होली के रंग जल्दी चिपक सकते हैं। इसलिए रंग को स्किन पर चिपकने से बचाने के लिए गाढ़ा मॉइश्चराइजर या एलोवेरा जेल की मोटी परत लगाएं।

सनस्क्रीन है जरूरी

होली के दौरान सनस्क्रीन का इस्तेमाल गलती से भी न भूलें। वहीं रंग खेलने से पहले कम से कम 40 एसपीएफ वाला सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें। इससे आपकी स्किन पर धूप और रंग का असर काफी हद तक कम होगा।

लिप बाम है जरूरी

स्किन के साथ अपने होठों की भी सेफ्टी काफी जरूरी होती है। इसके लिए होठों पर कोई गाढ़ा लिप बाम या वैसलीन लगाएं। जिससे कि होठों पर रंग न चिपक सके। वहीं ध्यान रखें कि लिप बाम एसपीएफ युक्त होना चाहिए। तभी इसका लाभ मिलेगा।

नाखूनों का कवच

जब आप होली से पहले अपने स्किन और लिप्स की सेफ्टी कर लेते हैं, तो फिर नाखूनों को ऐसे क्यों रहने दें। नाखूनों की सेफ्टी के लिए आप कोई ऐसी नेलपेंट लगाएं, तो गाढ़ी हो। वहीं अगर आप नेलपेंट का इस्तेमाल नहीं करती हैं, तो नाखूनों पर अच्छे से पेट्रोलियम जेली लगा दें। जिससे कि आपके नाखून अच्छे से कवर हो जाएं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़