- |
- |
अपूर्व असरानी के खुलासे से फिल्म इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद के आरोपों को मिला बल
- नीरज कुमार दुबे
- जुलाई 8, 2020 20:35
- Like

अपने ब्लॉग में अपूर्व असरानी ने लिखा है कि इसके बाद मेरे खिलाफ मीडिया में एक अभियान चलाया गया। जिनमें अलग-अलग रिपोर्टों में दावा किया गया कि मैंने यह फिल्म संपादित नहीं की, मैंने उस फिल्म की कहानी नहीं लिखी...आदि आदि।
फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से हिन्दी फिल्म उद्योग नेपोटिज्म के आरोप झेल रही है। हालाँकि ऐसे आरोप पहले भी लगते रहे लेकिन सुशांत की आत्महत्या ने फिल्म उद्योग में भाई-भतीजावाद के मुद्दे को प्रमुखता से उछाल दिया। सुशांत की मृत्यु के बाद से ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब कोई निर्देशक, अभिनेता, अभिनेत्री या अन्य किसी विधा से जुड़ा कलाकार अपनी व्यथा ना सुना रहा हो। ताजा मामला फिल्ममेकर अपूर्व असरानी का है। अपूर्व असरानी ने एक लंबा-चौड़ा ब्लॉग लिखकर बताया है कि कैसे फिल्म इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद हावी है। उन्होंने यह भी संकल्प जताया है कि वह सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ दिलाने की लड़ाई लड़ेंगे।
अपर्वू असरानी ने कहा है कि मैं जो लिख रहा हूँ वह कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं बल्कि इंसाफ दिलाने का अभियान है। हालांकि वह ब्लॉग में लिखते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत को वह निजी तौर पर नहीं जानते थे लेकिन कहते हैं, ''मैं समझ सकता हूँ कि सुशांत किस दौर से गुजर रहा होगा जब उसकी छवि खराब करने का और उसे बदनाम करने का अभियान चलाया जा रहा होगा। कई बेहतरीन और सुपरहिट फिल्मों के साथ जुड़े रहे लेखक, निर्देशक और फिल्ममेकर अपूर्व असरानी का यह पूरा ब्लॉग http://urbanturban21.blogspot.com/2020/07/do-words-have-power-to-kill.html पर पढ़ा जा सकता है।
अपूर्व असरानी लिखते हैं कि सुशांत की मौत के बाद सबने अनुमान लगा लिया कि वह बहुत ज्यादा तनाव से गुजर रहा था और हालात को नियंत्रण में नहीं कर पाया इसीलिए आत्महत्या कर ली। लेकिन ऐसा कहने वाले सुशांत को जानते तक नहीं हैं, ना ही उनके पास उसकी कोई मेडिकल हिस्ट्री है, जिसके आधार पर वह ऐसा दावा कर सकें कि सुशांत बहुत ज्यादा तनाव से गुजर रहा था। अपूर्व कहते हैं कि सोशल मीडिया पर बैठकर सामने दिख रही तसवीरों और कही जा रही बातों के आधार पर निष्कर्ष निकाला जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: अब लोगों ने विवेक ओबेरॉय को भी घसीट लिया नेपोटिज्म के विवाद में!
अपूर्व अपना अनुभव बताते हुए लिखते हैं कि सिमरन फिल्म के समय मेरा निर्देशक हंसल मेहता के साथ विवाद हुआ था। इस फिल्म की अभिनेत्री कंगना रनौत थीं। वह लिखते हैं, ''मैंने यह फिल्म लिखी और संपादित की। मुझसे वादा किया गया था कि सह-लेखक के रूप में मेरा नाम आयेगा लेकिन मैं तब हैरान रह गया जब मैंने देखा कि मेरा नाम सिर्फ संपादन के लिए रखा गया है। मैंने आवाज उठाई, एक लंबी लड़ाई लड़ी तब जाकर मुझे क्रेडिट मिला। लेकिन यह सारा दौर मेरे लिए काफ कष्टदायी रहा, मेरा दिल टूट गया था क्योंकि मेरे जानने वाले लोग यह सब चुपचाप देखते रहे और मैं अकेला अपने हक के लिए लड़ता रहा।
अपने ब्लॉग में अपूर्व असरानी ने लिखा है कि इसके बाद मेरे खिलाफ मीडिया में एक अभियान चलाया गया। जिनमें अलग-अलग रिपोर्टों में दावा किया गया कि मैंने यह फिल्म संपादित नहीं की, मैंने उस फिल्म की कहानी नहीं लिखी...आदि आदि। वह लिखते हैं कि मनोज वाजपेयी ने मुझे सहारा और समर्थन नहीं दिया होता तो मैं अकेला पड़ जाता। इस सबके दौरान उनके मन-मस्तिष्क में चल रही उथलपुथल का भी उन्होंने अपने ब्लॉग में विस्तार से वर्णन किया है।
अपूर्व लिखते हैं कि मध्यमवर्गीय परिवारों के युवक-युवतियाँ बड़े सपनों के साथ मुंबई आते हैं लेकिन निर्माता-निर्देशक उनके साथ उत्पाद जैसा व्यवहार करते हैं जिससे वह बिखर कर रह जाते हैं। अपने अनुभवों का विस्तारपूर्वक वर्णन करते हुए अपूर्व लिखते हैं कि जब मैं एक लेखक और संपादक के नाते इतने कष्ट झेलने के लिए मजबूर किया गया तो अभिनेता या अभिनेत्री के साथ क्या होता होगा इसका सहज अनुमान लगाया जा सकता है। वह अपने ब्लॉग में निष्कर्ष में लिखते हैं कि इन सब हालातों का डट कर और एकजुटता के साथ ही मुकाबला किया जा सकता है।
गौरतलब है कि अपूर्व हाल ही तब भी चर्चा में आये थे जब उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह स्वीकार किया था कि सिद्धांत जिसे वह अपना कजन बताते थे, वह उसके साथ काफी समय से रिलेशनशिप में हैं।
अभिनव कश्यप ने उठाई थी सबसे पहले आवाज
उधर, सुशांत की मौत के बाद सबसे पहले निर्माता निर्देशक अभिनव कश्यप ने भाई-भतीजावाद और फिल्म उद्योग में कुछ परिवारों के हावी होने का मुद्दा उठाते हुए एक बड़ा-सा फेसबुक पोस्ट लिखा था। अभिनव कश्यप ने सलमान खान और उनके परिवार पर उनका कॅरियर बर्बाद करने का आरोप लगाया था। फिल्म निर्माता और निर्देशक अनुराग कश्यप के भाई अभिनव कश्यप ने सलमान खान के 'बीइंग ह्यूमन' पर भी जोरदार निशाना साधा था।
कंगना रनौत
अभिनेत्री कंगना रनौत भी फिल्म इंडस्ट्री में किसी भी प्रकार की खेमेबाजी और भाई-भतीजावाद के खिलाफ हमेशा मुखर रही हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उन्होंने भी एक वीडियो संदेश जारी कर कई बड़े फिल्मी घरानों पर सीधा हमला बोला था और यह सवाल भी उठाया था कि कहीं सुशांत की मौत एक योजनाबद्ध तरीके से किया गया मर्डर तो नहीं है।
इसे भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर दीपिका पादुकोण के हुए 50 मिलियन फॉलोअर्स, प्रशंसकों का जताया आभार
अमित त्रिवेदी
हालांकि सभी भाई-भतीजावाद की बात कहते हों ऐसा नहीं है। गीतकार और संगीतकार अमित त्रिवेदी ने हाल ही में कहा कि वह भी सुशांत की मौत से बिखर गये थे लेकिन संगीत के क्षेत्र में ऐसी कोई बात नहीं है यदि यह होगा भी तो अभिनेता और अभिनेत्री के मामले में होगा।
जीशान अयूब
उधर अगर भाई-भतीजावाद से परेशान कलाकारों की बात करें तो इनमें अभिनेता जीशान अयूब नया नाम हैं जिन्होंने अपनी पीड़ा व्यक्त की है और बड़े पर्दे के पीछे के चेहरे को उजागर कर दिया है। जीशान ने एक साक्षात्कार में कहा है कि समस्या सिर्फ नेपोटिज्म तक सीमित नहीं है बल्कि कलाकारों से फिल्म शुरू होने के दौरान से ही झूठ बोला जाता है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जीशान ने कहा, ''आपसे कहा जाता है कि आपको ये करना है, साथ ही आपको पोस्टर पर भी जगह देने का वादा किया जाता है लेकिन फिल्म पूरी होते-होते आप साइड कैरेक्टर बन जाते हैं क्योंकि शूटिंग के दौरान ही अभिनेता को विश्वास में लिये बिना ही पटकथा में बदलाव कर दिया जाता है। पोस्टर में जगह मिलने की बात तो भूल जाइये आपको फिल्म के प्रमोशन के दौरान भी अकसर नहीं पूछा जाता।''
रूपा गांगुली
नेपोटिज्म को लेकर लोगों में किस कदर गुस्सा है इसका एक ताजा सबूत तब मिला जब महाभारत धारावाहिक में द्रौपदी का रोल कर चुकीं रूपा गांगुली जोकि भाजपा सांसद भी हैं, उन्होंने कहा कि वह ऐसे सेलेब्स की फिल्मों का बहिष्कार करेंगी जो भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देते हैं। रूपा गांगुली ने कहा, ''मैं अब कुछ खास लोगों की फिल्में नहीं देखूंगी, क्योंकि उन्होंने देश को संदेश दिया है कि छोटे शहरों के लड़कों और लड़कियों को इंडस्ट्री में नहीं आना चाहिए।''
इसे भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा ने तोड़ दिया एवेंजर एंड गेम का ये रिकॉर्ड
बहरहाल, फिल्मी परिवारों से ताल्लुक नहीं रखने वाले अभिनेता-अभिनेत्रियों का कहना है कि आम लोग भी यदि फिल्म उद्योग में किसी भी प्रकार के नेपोटिज्म के खिलाफ हैं तो उन्हें हम जैसे कलाकारों की फिल्में भी देखनी चाहिए। इन कलाकारों की जनता से शिकायत है कि अधिकतर स्थापित कलाकारों की फिल्में या बड़े फिल्मी परिवारों के बच्चों की फिल्में देखने ही जनता थियेटर जाती है जिससे निर्माता-निर्देशकों को हम जैसे कलाकारों को प्रताड़ित करने का अवसर मिल जाता है।
-नीरज कुमार दुबे
Related Topics
sushant singh rajput apurva Asrani kangna ranaut jeeshan ayyub abhinav kashyap salman khan karan johar sanjay leela bhansali tapsee pannu aditya chopra roopa ganguly hansal mehta simran अपूर्व असरानी सुशांत सिंह राजपूत कंगना रनौत जीशान अयूब अभिनव कश्यप सलमान खान करण जौहर संजय लीला भंसाली तापसी पन्नू आदित्य चोपड़ा रूपा गांगुली हंसल मेहता सिमरन Bollywood बॉलीवुड भारतीय सिनेमाशादी की सालगिरह पर नीतू कपूर ने शेयर की इमोशनल वीडियो, देखकर रोक नहीं पाएंगे आंसू
- रेनू तिवारी
- जनवरी 22, 2021 18:04
- Like

नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपने पति ऋषि कपूर को याद करते हुए एक पोस्ट साझा। नीतू कपूर और ऋषि कपूर के लिए यह 22 जनवरी का दिन काफी खास दिन है क्योंकि आज के ही दिल दोनों सितारे शादी के बंधन में बंधे थे।
नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपने पति ऋषि कपूर को याद करते हुए एक पोस्ट साझा। नीतू कपूर और ऋषि कपूर के लिए यह 22 जनवरी का दिन काफी खास दिन है क्योंकि आज के ही दिल दोनों सितारे शादी के बंधन में बंधे थे। नीतू और ऋषि कपूर की शादी की 41 वीं सालगिरह होती। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम अपने प्यारे पति के साथ कुछ वीडियो और तस्वीरों को मिला कर एक शानदार और इमोशनल कर देने वाला वीडियो शेयर किया।
इसे भी पढ़ें: वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी से जुड़ी हर जानकारी, जिसे आप चाहते हैं जानना
नीतू कपूर का एक मिनट से अधिक समय का ये वीडियो आपकी आंखों में आंसू छोड़ जाएगा। अभिनेत्री ने ऋषि कपूर के साथ अपनी फिल्मों के वीडियो साझा किए। उन्होंने वीडियो रील में अपने पति के साथ सार्वजनिक उपस्थिति से तस्वीरें और वीडियो भी जोड़े। इस वीडियो में उनकी फिल्म लव आज कल, जब तक है जान, दो दुनी चार और बेशर्म की कुछ झलक है। उनकी शादी से कुछ पत्रिकाएं और पेपर कट आउट भी वीडियो असेंबल किए गये हैं। वीडियो में बैकग्राउंड में एक गाना बज रहा है, हम मिले ना मिले, जो विवेक ओबेरॉय की फिल्म किसना से है। नीतू कपूर ने वीडियो को कैप्शन में लिखा, ''आज हमारे साथ को 41 साल हो गए।
इसे भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर दिल्ली में किया जाएगा एक सड़क का नामकरण
नीतू कपूर और ऋषि कपूर की पहली मुलाकात बॉबी के सेट पर हुई थी। उन्होंने 1975 में डेटिंग शुरू की और उन्होंने पांच साल बाद 22 जनवरी, 1980 को शादी कर ली। उसी वर्ष, यह जोड़ा बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी के माता-पिता बन गए थे। ऋषि कपूर और नीतू ने दो साल बाद 28 सितंबर, 1982 को बेटे रणबीर कपूर का अपने जीवन में स्वागत किया।
View this post on Instagram
IFFI 2021: इरफान खान को दी गयी श्रद्धांजलि, बेटे बाबील ने शेयर की मंच से तस्वीर
- रेनू तिवारी
- जनवरी 22, 2021 17:47
- Like
बाबील खान ने अपनी माँ सुतापा सिकदर के साथ आईएफएफआई, गोवा से अपनी तीन तस्वीरें पोस्ट कीं। एक फोटो में मां-बेटे की जोड़ी एक IFFI पोस्टर के सामने पोज देती हुई नजर आ रही है।
51वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (IFFI) में, इरफान को अपनी क्लासिक फिल्म 'पान सिंह तोमर' की स्क्रीनिंग के साथ श्रद्धांजलि देने का फैसला किया गया। आज (22 जनवरी), दिवंगत अभिनेता के परिवार के सदस्य बेटे बाबील खान और पत्नी सुतापा सिकदर ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। बाबील ने गोवा में फेस्टिवल से अपनी माँ के साथ खुद की तस्वीरें साझा की।
बाबील खान ने अपनी माँ सुतापा सिकदर के साथ आईएफएफआई, गोवा से अपनी तीन तस्वीरें पोस्ट कीं। एक फोटो में मां-बेटे की जोड़ी एक IFFI पोस्टर के सामने पोज देती हुई नजर आ रही है। अगली दो तस्वीरें IFFI मंच की हैं, जहां उन्हें सम्मानित किया जा रहा है। उन्हें IFFI ट्राफियां अपने हाथों में पकड़े हुए देखा जा सकता है। सुतापा ने इरफ़ान और मंच पर उनकी प्रेम कहानी के बारे में भी बताया।
इसे भी पढ़ें: वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी से जुड़ी हर जानकारी, जिसे आप चाहते हैं जानना
इरफान को सम्मानित करने के लिए IFFI ने आज दिग्गज अभिनेता की 2012 की फिल्म पान सिंह तोमर प्रदर्शित की। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर इरफ़ान के प्रशंसकों को स्क्रीनिंग की जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें: सनी देओल के बेटे करण के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट, एक्टर का आया बयान
इरफान के साथ, फिल्म फेस्टिवल क्रमशः सुशांत सिंह राजपूत, ऋषि कपूर, सौमित्र चटर्जी और चैडविक बोसमैन जैसे अभिनेताओं को अपनी फिल्मों, केदारनाथ, बॉबी, चारुलता और 42 की स्क्रीनिंग के माध्यम से श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
दो साल तक कैंसर से जूझने के बाद, इरफान का पिछले साल 29 अप्रैल को निधन हो गया। उन्हें 2018 में न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का पता चला, जिसके बाद उन्होंने इलाज के लिए लंदन के लिए उड़ान भरी। वह होमी अदजानिया की फिल्म अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग पूरी करने के लिए 2019 में भारत लौट आए। हालांकि, पूरा होने पर, वह अपने स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के कारण फिल्म का प्रमोशन नहीं कर सके। वह अपनी पत्नी सुतापा सिकदर और दो बेटों, बाबिल और अयान के साथ रहे।
View this post on Instagram
'पठान' लुक में शाहरुख खान की सामने आयी शानदार तस्वीर, स्नूकर खेलते दिखें
- रेनू तिवारी
- जनवरी 22, 2021 17:35
- Like
शाहरुख खान ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के लिए खुद की एक नई फोटो शेयर की। तस्वीर में किंग खान को काफी नये लुक में देखा जा सकता है। शाहरुख खान इस समय अपनी आने वाली फिल्म 'पठान' की शूटिंग में व्यस्त हैं।
शाहरुख खान ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के लिए खुद की एक नई फोटो शेयर की। तस्वीर में किंग खान को काफी नये लुक में देखा जा सकता है। शाहरुख खान इस समय अपनी आने वाली फिल्म 'पठान' की शूटिंग में व्यस्त हैं। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं। तस्वीर में आप शाहरुख खान को पठान वाले लुक में ही स्नूकर के खेल का आनंद लेते देखा जा सकता है।
As long as there is pink in the world, it will always be a better place... pic.twitter.com/RyQm8ESUMW
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 22, 2021यशराज प्रोडक्शन, फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की प्रमुख भूमिकाएँ हैं। फिल्म सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित है। जीरो की असफलता के बाद शाहरुख बड़े पर्दे पर पठान से वापसी कर रहे हैं। फिल्म जीरो से शाहरुख खान को काफी उम्मीद थी लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ ने भी अभिनय किया था।
लेटेस्ट अपडेट
लेटेस्ट वीडियो
सब्सक्राइब न्यूज़लेटर
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept