राजस्थान में टैक्स फ्री हुई भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू की फिल्म सांड की आंख

bhoomi-pednekar-and-taapsee-pannu-film-saand-ki-ankh-in-rajasthan
[email protected] । Oct 10 2019 5:46PM

सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महिला सशक्तीकरण एवं खेल पर आधारित फिल्म ‘सांड की आंख’ को राज्य के मल्टीप्लैक्स तथा सिनेमाघरों में प्रदर्शन पर लगने वाले राज्य माल एवं सेवा कर (एसजीएसटी) से छूट प्रदान करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

जयपुर। राजस्थान सरकार ने बालीवुड फिल्म सांड की आंख को करमुक्त करने की घोषणा की है। सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महिला सशक्तीकरण एवं खेल पर आधारित फिल्म ‘सांड की आंख’ को राज्य के मल्टीप्लैक्स तथा सिनेमाघरों में प्रदर्शन पर लगने वाले राज्य माल एवं सेवा कर (एसजीएसटी) से छूट प्रदान करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

इसे भी पढ़ें: गुरुदत्त ने अपनी जिंदगी में नाम, कामयाबी को न चुनकर शराब, त्रासदी और मौत को चुना!

उल्लेखनीय है कि यह फिल्म ग्रामीण परिवेश की दो महिलाओं के जज्बे और उनके संघर्ष की कहानी पर आधारित है। इसमें बताया गया है कि कैसे उत्तरप्रदेश के बागपत जिले के जौहरी गांव की चन्द्रो तोमर (86) तथा प्रकाशी तोमर (81) निशानेबाजी सीखती हैं, गांव की बालिकाओं में आत्मविश्वास जगाती हैं और उन्हें खेलों को अपनाने के लिए प्रेरित करती हैं। इसमें भूमि पेडनेकर, तापसी पन्नू व प्रकाश झा प्रमुख भूमिका में है। फिल्म इस दीवाली को पर्दे पर आएगी। राज्य सरकार ने इससे पहले सुपर 30 एवं पेडमैन फिल्मों को भी करमुक्त किया था।

इसे भी पढ़ें: कुछ फिल्मों की असफलता के बाद हिट फिल्में देने को उत्सुक हैं शाहरुख खान

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़