‘कहानी 2’ में रहस्यमयी किरदार निभाएंगे तोता राय चौधरी

[email protected] । Aug 17 2016 2:59PM

फिल्मकार सुजॉय घोष की लघु फिल्म ‘अहिल्या’ में अभिनय करने वाले तोता राय चौधरी ने अपनी आगामी फिल्म ‘कहानी 2’ को रहस्य रोमांच से भरपूर फिल्म करार दिया है जिसमें वह एक रहस्मयी किरदार में दिखेंगे।

कोलकाता। फिल्मकार सुजॉय घोष की लघु फिल्म ‘अहिल्या’ में अभिनय करने वाले तोता राय चौधरी ने अपनी आगामी फिल्म ‘कहानी 2’ को रहस्य रोमांच से भरपूर फिल्म करार दिया है जिसमें वह एक रहस्मयी किरदार में दिखेंगे। ऐश्वर्या राय अभिनीत फिल्म ‘चोखेर बाली’ में अपनी भूमिका के लिए तारीफ बटोर चुके अभिनेता ने उत्तरी बंगाल में ‘कहानी 2’ की शूटिंग पूरी की है। चौधरी ने बताया, ‘‘फिल्म में मेरा किरदार रहस्य से भरा हुआ है।’’ अभिनेता ने हालांकि अपनी अनुबंधीय बाध्यता के कारण इसके बारे में और जानकारी देने से इनकार कर दिया। उन्होंने बताया, ‘‘कुल मिलाकर मैं इतना ही कह सकता हूं कि यह एक बेहद खूबसूरत और प्यारा किरदार है और सुजॉय जिस तरह अपने किरदारों को गढ़ते हैं और उनमें संवेदनशीलता का पुट देते हैं, वह रितुपर्णो घोष की याद दिलाता है और अपने कलात्मक कार्य को जैसे वह विस्तार देते हैं, मुझे वह भी रितुपर्णो की याद ताजा कराती है।’’

चौधरी ने कहा कि मौजूदा वक्त में सुजॉय जैसे बॉलीवुड निर्देशक किसी किरदार को बड़ा या छोटा बनाकर नहीं दर्शाते, बल्कि कहानी कहने के क्रम में ही उनकी उपयुक्तता के हिसाब से इन किरदारों को पिरोते हैं। बहरहाल, चौधरी ने बताया कि ‘अहिल्या’ में निभाए उनके किरदार के कारण उनके लिए ‘कहानी 2’ के के रास्ते नहीं खुले, बल्कि ऑडिशन जैसी आम प्रक्रिया से गुजरने के बाद ही सुजॉय ने उनका चयन किया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़