कुमार मंगलम बिरला की बेटी के साथ अमेरिका में नस्लभेद, रेस्त्रां से परिवार को बाहर निकाला

Racism in America with Kumar Mangalam Birla daughter
रेनू तिवारी । Oct 26, 2020 5:58PM
आदित्य बिड़ला समूह के अरबपति चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या बिड़ला ने एक अमेरिकी रेस्तरां को नस्लवादी बताया है। अनन्या बिड़ला ने कैलिफोर्निया में इटालियन-अमेरिकी डाइनिंग प्लेस रेस्तरां पर ये आरोप लगाया है ।

आदित्य बिड़ला समूह के अरबपति चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या बिड़ला ने एक अमेरिकी रेस्तरां को "नस्लवादी" बताया है। अनन्या बिड़ला ने  कैलिफोर्निया में इटालियन-अमेरिकी डाइनिंग प्लेस रेस्तरां पर ये आरोप लगाया है कि रेस्तरां वालो ने उन्हें और उनके परिवार को परिसर से बाहर निकाल दिया।

इसे भी पढ़ें: Bollywood में एक्टिंग नहीं करने को लेकर श्रुति हासन ने दिया ये बयान  

गायक और एक्ट्रेस अनन्या बिड़ला ने शनिवार को इस घटना को ट्विटर पर साझा किया। उन्होंने कहा"यह ठीक नहीं है"।  रेस्तरां स्कोपा इटैलियन रूट्स ने सचमुच मुझे और मेरे परिवार को उनके परिसर से बाहर निकाल दिया। बेहद नस्लभेदी, इस बाद का बहुत दुख हुआ। आपको वास्तव में अपने ग्राहकों के साथ सही व्यवहार करने की आवश्यकता है। बहुत जातिवादी है। यह ठीक नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: ऐक्ट्रेस मंदिरा बेदी ने गोद ली 4 साल की बच्ची तारा, शेयर किया परिवार के साथ फोटो  

अनन्या ने एक अन्य ट्वीट में कहा, जिसमें उसने लोफासो को टैग किया था कि स्कोपा इटैलियन रूट्स रेस्तरां कैलिफोर्निया में शेफ एंटोनिया लोफासो द्वारा एक इतालवी-अमेरिकी भोजन स्थान है। हमने आपके रेस्तरां में खाने के लिए 3 घंटे इंतजार किया। @chefantonia आपका वेटर जोशुआ सिल्वरमैन मेरी मां के लिए बेहद असभ्य था, जो नस्लवादी था। यह ठीक नहीं है।

अनन्या बिड़ला आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला और शिक्षाविद् और मानसिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता नीरजा बिड़ला की बेटी हैं।

अन्य न्यूज़