‘शमशेरा’ इसलिए नहीं चली क्योंकि उसका कंटेंट अच्छा नहीं था: रणबीर कपूर

 Ranbir Kapoor
ANI

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ने अपनी पिछली फिल्म “शमशेरा” के खराब प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए बुधवार को कहा कि किसी फिल्म के फ्लॉप होने का एक ही कारण हो सकता है और वह है उसका कंटेंट (विषय सामग्री) अच्छा नहीं होना।

नयी दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ने अपनी पिछली फिल्म “शमशेरा” के खराब प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए बुधवार को कहा कि किसी फिल्म के फ्लॉप होने का एक ही कारण हो सकता है और वह है उसका कंटेंट (विषय सामग्री) अच्छा नहीं होना। कपूर ने हाल में रिलीज हुई अपनी फिल्म “ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन शिवा” के प्रचार के लिए यहां संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। इस फिल्म में अभिनेत्री और उनकी पत्नी आलिया भट ने भी अभिनय किया है। कपूर से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि हाल के दिनों में हिंदी फिल्मों के साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है, तो उन्होंने कहा, “मैं अपनी फिल्म का उदाहरण देता हूं।

इसे भी पढ़ें: अभिनेता रजनीकांत की बेटी सौंदर्या ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया, इंस्टाग्राम पर साझा की तस्वीर

दूसरी फिल्मों के बारे में मैं बात नहीं करूंगा। कुछ सप्ताह पहले मेरी फिल्म ‘शमशेरा’ रिलीज हुई थी। तब मैंने किसी तरह की नकारात्मकता महसूस नहीं की। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली। ऐसा शायद इसलिए हुआ हो कि दर्शकों को फिल्म पसंद नहीं आई हो। अंतत: कहानी ही महत्व रखती है।”

इसे भी पढ़ें: फिल्म उद्योग में क्या विदेशियों के हाथों अपनी नौकरी गंवा रहे हैं भारतीय ?

हाल के दिनों में, आमिर खान अभिनीत “लाल सिंह चड्ढा”, रणवीर सिंह की “जयेशभाई जोरदार”, अक्षय कुमार की “बच्चन पांडे”, “सम्राट पृथ्वीराज” और “रक्षा बंधन” जैसी हिंदी फिल्में कुछ खास नहीं कर पाईं। “रॉकस्टार”, “बर्फी!”और “संजू” जैसी फिल्मों के लिए प्रशंसा पा चुके कपूर ने कहा कि दर्शकों का मनोरंजन तभी होगा जब उन्हें अच्छा कंटेट परोसा जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़