‘इंपीरियल कॉलेज लंदन’ पहुंचीं विद्या, शकुन्तला देवी ने यहीं बनाया था मैथ का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

vidya-reached-imperial-college-london-shakuntala-devi-had-created-math-s-world-record-here
[email protected] । Oct 7 2019 4:32PM

विद्या ने एक बयान में कहा कि ‘इंपीरियल कॉलेज लंदन’ शकुन्तला देवी की जिंदगी का एक अभिन्न हिस्सा है, जहां उन्होंने ‘गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ हासिल किया था। इस संस्थान में आने का मौका मिलना मेरे लिए सम्मान की बात है।

मुम्बई। अपनी आने वाली फिल्म में ‘मानव कम्प्यूटर’ के नाम से प्रसिद्ध शकुन्तला देवी का किरदार निभाने वाली विद्या बालन ने ‘इंपीरियल कॉलेज लंदन’ का दौरा किया। शकुन्तला देवी ने यहीं ‘गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ बनाया था। प्रतिष्ठित संस्थान ने छात्रों के साथ बातचीत के लिए अभिनेत्री को यहां आमंत्रित किया था।

विद्या ने एक बयान में कहा कि ‘इंपीरियल कॉलेज लंदन’ शकुन्तला देवी की जिंदगी का एक अभिन्न हिस्सा है, जहां उन्होंने ‘गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ हासिल किया था। इस संस्थान में आने का मौका मिलना मेरे लिए सम्मान की बात है।

इसे भी पढ़ें: तो इस वजह से आलिया भट्ट एक के बाद एक सुपरहिट फ़िल्म दे रही हैं

शकुन्तला देवी ने 18 जून 1980 को, ‘इंपीरियल कॉलेज लंदन’ के कंप्यूटर विभाग द्वारा बिना किसी क्रम के चुने गए 13 अंकों वाली 2 संख्याओं का गुणनफल 26 सेकंड में निकाल ‘गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में अपना नाम दर्ज कराया था। अनु मेनन के निर्देशन में बन रही ‘शकुन्तला देवी’ का निर्माण ‘सोनी पिक्चर्स नेटवर्कस प्रोड्रक्शन’ और विक्रम मल्होत्रा मिलकर कर रहे हैं। फिल्म में सान्या मल्होत्रा भी नजर आएंगी। फिल्म 2020 गर्मियों में रिलीज होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़