नीति के अभाव में भारत में पर्यावरण अनुकूल वाहन लाना चुनौती: होंडा

Bringing eco-friendly vehicles in India an issue due to lack of policy, says Honda
[email protected] । Apr 30 2018 3:58PM

प्रमुख जापानी वाहन कंपनी होंडा का कहना है कि बिना स्पष्ट नीति के अभाव में भारत में पर्यावरण अनुकूल वाहन प्रौद्योगिकी पेश करना एक बड़ी चुनौती है

बेंगलुरू। प्रमुख जापानी वाहन कंपनी होंडा का कहना है कि बिना स्पष्ट नीति के अभाव में भारत में पर्यावरण अनुकूल वाहन प्रौद्योगिकी पेश करना एक बड़ी चुनौती है। होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ( एचसीआईएल ) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा, ‘हम (होंडा) ने घोषणा की है कि 2030 तक हमारा दो तिहाई उत्पादन गैर पारं​परिक होगा जिसमें ‘ हाइब्रिड या प्लग इन या इलेक्ट्रिक ’ वाहन हो सकते हैं। इसी सोच के अनुरूप हमारे पास सारी प्रौद्योगिकी उपलब्ध है।

एचसीआईएल होंडा मोटर की पूर्ण अनुषंगी है। कंपनी का कहना है कि वह भारत में हाइब्रिड वाहनों की बिक्री केवल प्रदर्शन के रूप में करेगी क्योंकि ऊंचे कराधान से संख्या पर काफी प्रतिकूल असर पड़ा है। कंपनी अपने होंडा एकोर्ड हाइब्रिड माडल को थाइलैंड से पूरी तरह बने बनाए या ‘सीबीयू’ के रूप में मंगवाती है। पिछले साल जीएसटी के कार्यान्वयन के बाद करों में बढ़ोतरी हुई तो कंपनी ने दाम बढ़ाए जिसका असर बिक्री पर पड़ा।

उन्होंने कहा कि कंपनी के लिए भारत में प्रौद्योगिकी की उलपब्धता कोई मुद्दा नहीं है लेकिन जब तक स्पष्ट नीति नहीं होगी कंपनी के लिए निश्चित योजना बनाना मुश्किल होगा। उन्होंने कहा, ‘इस (नीतिगत ढांचे) के अलावा हमारे लिए यहां हाइब्रिड या इलेक्ट्रिक प्रौद्योगिकी लाना कोई समस्या नहीं है क्योंकि हम अन्य देशों में इसी तरह के कार्यक्रम चला रहे हैं।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़