सरकार एकल- ब्रांड खुदरा कंपनियों को स्थानीय खरीद नियमों में देगी छूट!

government-exemptions-for-single-brand-retail-companies-in-local-purchase-rules
[email protected] । Jan 24 2019 12:06PM

बड़ी एकल खुदरा कंपनियों को दुकानें स्थापित करने से पहले ऑनलाइन स्टोर खोलने की अनुमति दी जा सकती है। वर्तमान में एकल-ब्रांड खुदरा कंपनी को ऑनलाइन बिक्री की अनुमति केवल भौतिक रूप से आउटलेट खोलने के बाद ही दी जाती है।

 नयी दिल्ली। एकल-ब्रांड खुदरा क्षेत्र में बड़ी विदेशी कंपनियों को आकर्षित करने के लिए सरकार अनिवार्य रूप से 30 प्रतिशत सामान की स्थानीय ख्ररीद से जुड़े नियमों में कुछ राहत देने पर विचार रही है। सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इन कंपनियों को नियमनों के अनुपालन के अधिक समय दिया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें- जीडीपी आंकड़े सजावटी, वृद्धि का असर जमीन पर दिखना चाहिए: कमलनाथ

बड़ी एकल खुदरा कंपनियों को दुकानें स्थापित करने से पहले ऑनलाइन स्टोर खोलने की अनुमति दी जा सकती है। वर्तमान में एकल-ब्रांड खुदरा कंपनी को ऑनलाइन बिक्री की अनुमति केवल भौतिक रूप से आउटलेट खोलने के बाद ही दी जाती है।

इसे भी पढ़ें- गरीब और वंचितों के लिए पीएफएस ने प्रस्तुत किए मोबाइल हैल्थ क्लीनिक

सूत्रों ने कहा कि सरकार द्वारा विचाराधीन प्रस्ताव के मुताबिक, एकल ब्रांड रिटेल कारोबार के लिए 30 प्रतिशत भारत से खरीद करने के नियम को लचीला बनाया जा सकता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़