Goyal Aluminum 200 करोड़ रुपये के निवेश से उप्र में स्थापित करेगी इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण संयंत्र

Goyal Aluminum
प्रतिरूप फोटो
Goyal Aluminum

कंपनी के एक प्रवक्ता ने बुधवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘गोयल एल्युमीनियम 200 करोड़ रुपये के निवेश से इलेक्ट्रिक वाहनों का नया विनिर्माण कारखाना लगाने की तैयारी में है

नयी दिल्ली। एल्युमीनियम कंपनी गोयल एल्युमिनियम की उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए 200 करोड़ रुपये का निवेश करनेकी योजना है। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (जीएनआईडीए) ने इस परियोजना के लिए कंपनी को 4,000 वर्ग मीटर जमीन आवंटित की है।

इसे भी पढ़ें: HCC ने बहरामपुर-फरक्का हाइवेज की 1,323 करोड़ रुपये में बिक्री पूरी की

कंपनी के एक प्रवक्ता ने बुधवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘गोयल एल्युमीनियम 200 करोड़ रुपये के निवेश से इलेक्ट्रिक वाहनों का नया विनिर्माण कारखाना लगाने की तैयारी में है।’’ कंपनी ने हाल ही में नए उपक्रम ‘रॉली ई इंडिया’ के जरिये ईवी क्षेत्र में प्रवेश की घोषणा की थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़