महामारी से लड़ने के लिए दवाओं, टीकों तक सस्ती पहुंच बढ़ाएं: अनुप्रिया पटेल

Anupriya Patel
ANI

पटेल ने बयान में कहा कि किसी भी महामारी से लड़ने के लिए दवाओं, चिकित्सा विज्ञान, टीकों के साथ-साथ स्वास्थ्य देखभाल के लिए सस्ती कीमत पर आसान पहुंच बढ़ाने की दिशा में काम करने की जरूरत है।

नयी दिल्ली। भारत ने बृहस्पतिवार को कोविड-19 जैसी किसी भी अन्य महामारी से लड़ने के लिए दवाओं और टीकों की सस्ती पहुंच बढ़ाने की दिशा में काम करने की जरूरत पर जोर दिया है। शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की 21 वीं बैठक में वाणिज्य और उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने व्यापार को बढ़ावा देने के लिए सदस्य देशों के बीच प्रभावी सहयोग का आह्वान किया। पटेल ने बयान में कहा कि किसी भी महामारी से लड़ने के लिए दवाओं, चिकित्सा विज्ञान, टीकों के साथ-साथ स्वास्थ्य देखभाल के लिए सस्ती कीमत पर आसान पहुंच बढ़ाने की दिशा में काम करने की जरूरत है। 

इसे भी पढ़ें: क्या फरार हैं सपा नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम? जाने रामपुर एसपी ने क्या कहा

उन्होंने तकनीकी विकास, संसाधनों के बेहतर उपयोग और पर्यावरण के संरक्षण पर सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने पर भी जोर दिया। बैठक में एससीओ सचिवालय के प्रतिनिधि, चीन, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान और उजबेकिस्तान के प्रतिनिधिमंडल प्रमुखों ने हिस्सा लिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़