अमेजन और फ्लिपकार्ट पर मकईबाड़ी चाय बेचने को इच्छुक लक्ष्मी टी

lakshmi-t-wants-to-sell-macbadi-tea-on-amazon-and-flipkart
[email protected] । Jan 4 2019 5:24PM

लक्ष्मी टी के निदेशक रुद्रा चटर्जी ने पीटीआई-भाषा से कहा, हम मकईबाड़ी डॉट कॉम के जरिये पहले से ही चाय की बिक्री कर रहे हैं। हम फ्लिपकार्ट और अमेजन के साथ गठजोड़ करने पर भी विचार कर रहे हैं।

नयी दिल्ली। चाय उत्पादक कंपनी लक्ष्मी टी अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिये ऑनलाइन बाजार में दस्तक देने की इच्छुक है। वह प्रसिद्ध मकईबाड़ी किस्म की चाय की बिक्री करती है।


इसे भी पढ़ें- SEBI ने FPI, NRI कोष प्रवाह के लिए एकल व्यवस्था के नियम जारी किये

लक्ष्मी टी के निदेशक रुद्रा चटर्जी ने पीटीआई-भाषा से कहा, "हम मकईबाड़ी डॉट कॉम के जरिये पहले से ही चाय की बिक्री कर रहे हैं। हम फ्लिपकार्ट और अमेजन के साथ गठजोड़ करने पर भी विचार कर रहे हैं।"

इसे भी पढ़ें- खाद्य उद्योग एक जुलाई से नए पैकेजिंग नियमों का पालन सुनिश्चित करे: FSSAI

उन्होंने कहा कि फिलहाल हम ऑनलाइन माध्यम से 250 ग्राम और 500 ग्राम के पैकेटों में चाय बेच रहे हैं। हमारी मकईबाड़ी किस्म की चाय का सालाना उत्पादन एक लाख किलो है। कंपनी ने विलियमसन मैगोर समूह से असम में चार बागान खरीदे हैं। इसके अलावा रवांडा में भी बागों का अधिग्रहण किया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़