मारुति ने विटारा ब्रेजा का पेट्रोल संस्करण उतारा, कीमत 7.34 लाख रुपये से शुरू

maruti-launches-petrol-version-of-vitara-brezza-price-starts-from-rs-7-34-lakhs
[email protected] । Feb 24 2020 4:03PM

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा का पेट्रोल संस्करण पेश किया है।आगामी एक अप्रैल से भारत चरण-छह (बीएस-छह) उत्सर्जन मानक लागू हो रहे हैं। इसी के मद्देनजर कंपनी ने डीजल इंजन छोड़ने का फैसला किया है। विटारा ब्रेजा के डीजल संस्करण को बंद किया जा रहा है।

नयी दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा का पेट्रोल संस्करण पेश किया है। इसकी दिल्ली में एक्स - शोरूम कीमत 7.34 लाख से 11.4 लाख रुपये के दायरे में होगी।

इसे भी पढ़ें: दिल्लीवालों के लिए खुशखबरी! एयरपोर्ट मेट्रो लाइन पर अब QR Code के जरिए कर सकेंगे यात्रा

कंपनी ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि विटारा ब्रेजा के बीएस-छह संस्करण में 1.5 लीटर का के-श्रृंखला का इंजन लगा है। इस नए पेट्रोल विटारा ब्रेजा का अनावरण इसी महीने आटो एक्सपो में किया गया था। मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी केनिची आयुकावा ने कहा, ‘‘अपनी मजबूत, शहरी और प्रीमियम अपील के अनुरूप विटारा ब्रेजा अधिक स्पोर्टी और ताकतवर है। हमें भरोसा है कि इस नए मॉडल को ग्राहकों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी।’’ 

इसे भी पढ़ें: Strides कंज्यूमर ने उत्तर भारत में की अपने रणनीतिक प्रवेश की घोषणा

आगामी एक अप्रैल से भारत चरण-छह (बीएस-छह) उत्सर्जन मानक लागू हो रहे हैं। इसी के मद्देनजर कंपनी ने डीजल इंजन छोड़ने का फैसला किया है। विटारा ब्रेजा के डीजल संस्करण को बंद किया जा रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़