Strides कंज्यूमर ने उत्तर भारत में की अपने रणनीतिक प्रवेश की घोषणा

strides-consumer-announces-its-strategic-entry-into-northern-india
[email protected] । Feb 22 2020 5:51PM

बैंगलुरु की कंज्यूमर हैल्थकेयर कंपनी स्ट्राइड्स कंज्यूमर प्राइवेट लिमिटेड यैब्च्स्द्ध ने आज उत्तर भारत के बाजारों में कदम रखने की घोषणा की।उद्योग जगत की अनुभवी हस्ती श्री सुबोध मारवाह की अगुआई वाली इस कंपनी को दो बड़े निवेशकों का सहयोग प्राप्त है− इंडिया लाइफ साइंसिस फंड जिसका कंपनी में 74 प्रतिशत के लगभग हिस्सा है।

नई दिल्ली। बैंगलुरु की कंज्यूमर हैल्थकेयर कंपनी स्ट्राइड्स कंज्यूमर प्राइवेट लिमिटेड यैब्च्स्द्ध ने आज उत्तर भारत के बाजारों में कदम रखने की घोषणा की, गौर तलब है कि यह कंपनी दक्षिण एवं पूर्वी भारत के क्षेत्रों में सफलतापूर्वक विस्तार कर चुकी है। देश के उत्तरी भाग अपने इस रणनीतिक (स्ट्रेटेजिक) प्रवेश के साथ ही कंपनी ने दो खास उत्पाद लांच किए हैं− एक है 'निक्सिट' जो कि ओरल निकोटीन रिप्लेसमेंट थेरपी यछत्ज्द्ध है और दूसरा है 'जॉइंटफ्लेक्स' जो कि जोड़ों की देखभाल हेतु एक टॉपिकल ऐनलजेसिक क्रीम है। 

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत वितरित हो चुके हैं 50,850 करोड़ रुपये: सरकार

उद्योग जगत की अनुभवी हस्ती श्री सुबोध मारवाह की अगुआई वाली इस कंपनी को दो बड़े निवेशकों का सहयोग प्राप्त है− इंडिया लाइफ साइंसिस फंड जिसका कंपनी में 74 प्रतिशत के लगभग हिस्सा है और दूसरी है लगभग 26 प्रतिशत हिस्सेदारी वाली स्ट्राइड्स फार्मा साइंस लिमिटेड (स्टॉक ऐक्सचेंज में सूचीबद्ध)। ैब्च्स् का लक्ष्य है भारतीय ग्राहकों को उच्च क्वालिटी के विशिष्ट उत्पाद मुहैया कराना जो विश्व के सर्वश्रेष्ठ उत्पादों से प्रेरित हों और जिन्हें भारत के अनुकूल बनाया गया हो।

कंपनी के ये दो उत्पाद 'निक्सिट' यछप्ग्प्ज्द्ध और 'जॉइंटफ्लेक्स' यश्रव्प्छज्थ्स्म्ग्द्ध अपने आप में विशेष हैं। 'निक्सिट' यछप्ग्प्ज्द्ध उम्दा स्वाद वाली एनआरटी गम है। जो लोग धूम्रपान की लत को छोड़ना चाहते हैं उनके लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन और यूएसएफडीए सिफारिश करते हैं कि एनआरटी को सबसे पहले उपचार के तौर पर अपनाया जाए। 'निक्सिट' यछप्ग्प्ज्द्ध में एनआरटी का तीन महीने का स्टैप डाउन डोसेज शेड्यूल का पालन किया जाता है। एनआरटी का वर्तमान बाजार 156 करोड़ रुपए का है और अनुमान है कि 2023 तक यह 450 करोड़ तक पहुंच जाएगा। ैब्च्स् के 'निक्सिट' यछप्ग्प्ज्द्ध ने बहुत आकर्षक कीमतों पर अपना यह उत्पाद प्रस्तुत किया है, 2 मिलीग्राम गम 49 रुपए में और 4 मिलीग्राम गम 55 रुपए में उपलब्ध है। अनुसंधान के दौरान 'निक्सिट' यछप्ग्प्ज्द्ध गम के फ्लेवर और मुख में महसूस होने वाले अनुभव को ग्राहकों द्वारा बहुत सराहा गया।   

इसे भी पढ़ें: इंडस टावर्स के साथ विलय को लेकर 24 फरवरी को होगी भारती इंफ्राटेल के निदेशक मंडल की बैठक

जॉइंटफ्लेक्स' यश्रव्प्छज्थ्स्म्ग्द्ध एक टॉपिकल ऐनलजेसिक क्रीम है जो जोड़ों को सेहतमंद बनाने में मदद करती है। ग्लूकोसेमाइन और कॉन्ड्रॉइटिन सल्फेट जैसे सुपर घटकों से सशक्त यह क्रीम दमदार, तेज असर और देर तक कायम रहने वाला दर्द निवारण करती है। भारत में 18 करोड़ आर्थिरटिक मरीज हैं, ज्यादातर टॉपिकल ऐनलजेसिक उत्पाद केवल मांसपेशियों का दर्द घटाते हैं, किंतु जोड़ों के दर्द का एक बड़ा हिस्सा यूं ही रह जाता है। 'जॉइंटफ्लेक्स' यश्रव्प्छज्थ्स्म्ग्द्ध को खास तौर पर जोड़ों के दर्द के लिए बनाया गया है और यह एक संपूर्ण जॉइंट केयर उत्पाद है। 'जॉइंटफ्लेक्स' यश्रव्प्छज्थ्स्म्ग्द्ध पिछले 20 साल से अमेरिका में सबसे पसंदीदा ब्रांड है और दुनिया के 15 देशों में लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। भारत में इसे आयुर्वेिदक फॉर्मूलेशन में प्रस्तुत किया गया है। 

इस लांच के मौके पर स्ट्राइड्स कंज्यूमर प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ श्री सुबोध मारवाह ने कहा, ''नए इलाकों में हमारा विस्तार यह जाहिर करता है कि हम अपने ब्रांड और उत्पादों को देश के हर ग्राहक तक पहुंचाना चाहते हैं। भारत का कंज्यूमर हैल्थकेयर सेक्टर 3 अरब डॉलर का है और यह 2024 तक दोगुना हो जाएगा। यह सेक्टर खुद को नए ढंग से पुनरू परिभाषित कर रहा है, लोगों में निवारक स्वास्थ्य देखभाल के बारे में जानकारी बढ़ रही है तथा वे उपभोक्ता−केन्द्रति उत्पादों के बारे में भी सूचनाएं पा रहे हैं। ऐसे परिदृश्य में किसी भी ब्रांड के लिए यह अनिवार्य हो जाता है कि ग्राहकों का मजबूत भरोसा हासिल करने के लिए वह ऐसा समाधान पेश करे जो अपना प्रभाव साबित कर चुका हो। और यही वो चीज़ है जो अपने उत्पादों के माध्यम से हम अपने उपभोक्ताओं को देना चाहते हैं। हमारे उत्पाद 'निक्सिट' यछप्ग्प्ज्द्ध और 'जॉइंटफ्लेक्स' यश्रव्प्छज्थ्स्म्ग्द्ध उन्नत फॉर्मूलेशंस पर तैयार किए गए हैं, जिनके पीछे गहन अनुसंधान की बुनियाद है, और इस तरह हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम हर ग्राहक की जरूरतों को पूरा करें।

इसे भी पढ़ें: सरकार ने भारती इंफ्राटेल के साथ इंडस टावर्स के विलय को मंजूरी दी

वर्तमान की उपस्थित किर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और पूर्वी बाजारों में है जिनमें पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और असम शामिल हैं। इन सभी इलाकों में इसका विस्तृत वितरण नेटवर्क है। निक्सिट' यछप्ग्प्ज्द्ध गम दो किस्म की खुराक में आता है, हल्का धूम्रपान करने वालों के लिए 2 मिलीग्राम और ज्यादा धूम्रपान करने वालों के लिए 4 मिलीग्राम, इनकी कीमतें क्रमशरू 49 रुपए और 55 रुपए हैं। 'जॉइंटफ्लेक्स' यश्रव्प्छज्थ्स्म्ग्द्ध दो पैक में आता है− 15 ग्राम 65 रुपए का और 30 ग्राम 120 रुपए का। 'निक्सिट' यछप्ग्प्ज्द्ध को अमेज़न, ई−फार्मेिसयों और दपगपजपदकपं.पद के जरिए भी ऑर्डर किया जा सकता है।

स्ट्राइड्स कंज़्यूमर प्राइवेट लिमिटेड के बारे में

स्ट्राइड्स कंज़्यूमर प्राइवेट लिमिटेड ने अपना परिचालन 2017 में शुरु किया था, इस उद्देश्य के साथ कि भारतीय बाजार में उच्च क्वालिटी के कंज्यूमर हैल्थकेयर उत्पाद प्रस्तुत किए जाएं जो विशिष्ट हों और भारतीय ग्राहकों को सर्वोत्तम वैश्विक परफॉरमेंस वाले उत्पाद भारतीयों के अनुकूल बना कर उपलब्ध कराए जाएं। जानेमाने निवेशक इंडिया लाइफ साइंसिस फंड की इसमें 74 प्रतिशत के लगभग हिस्सेदारी है और शेष हिस्सेदारी लगभग 26 प्रतिशत स्ट्राइड्स फार्मा साइंस लि. (सूचीबद्ध कंपनी) की है। यह कारोबार सुबोध मारवाह के नेतृत्व में आरंभ किया गया है जो कंपनी के सीईओ हैं और भारतीय एवं वैश्विक एफएमसीजी और कंज्यूमर हैल्थकेयर इंडस्ट्री में उन्हें दो दशक से अधिक का अनुभव है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़