रक्षा मंत्रालय ने पोत अधिग्रहण के लिए 15,000 करोड़ के आग्रह पत्र जारी किये

ministry-of-defense-issued-letters-of-rs-15-000-crore-for-ship-acquisition
[email protected] । Jul 2 2019 12:18PM

आग्रह पत्र जारी किये गए हैं तो वहीं आठ द्रुत गश्ती वाहन (एफपीवी) और 12 होवर क्राफ्ट के साथ आठ प्रक्षेपास्त्र सह आयुध नौकाओं के लिये भी आग्रह पत्र जारी किये गए हैं जिससे भारतीय पोत कारखानों की सूची बनाई जा सके

नयी दिल्ली। रक्षा मंत्रालय ने नौसेना और तट रक्षक बल के लिये विभिन्न पोतों और जहाज के अधिग्रहण के लिये 15 हजार करोड़ रुपये मूल्य के चार पोत निर्माण आग्रह पत्र जारी किये हैं। अधिकारियों ने कहा कि सात पोत कारखानों को अगली पीढ़ी के छह मिसाइल पोत बनाने के लिये आग्रह पत्र जारी किये गए हैं तो वहीं आठ द्रुत गश्ती वाहन (एफपीवी) और 12 होवर क्राफ्ट के साथ आठ प्रक्षेपास्त्र सह आयुध नौकाओं के लिये भी आग्रह पत्र जारी किये गए हैं जिससे भारतीय पोत कारखानों की सूची बनाई जा सके।

इसे भी पढ़ें: सभी वस्तुओं को जीएसटी के दायरे में लाने का सही समय: उद्योग जगत

उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्रालय ने 15 हजार करोड़ रुपये के पोत निर्माण परियोजनाओं के चार आग्रह पत्र जारी किये हैं। रक्षा मंत्रालय ने कहा, “इसके अलावा अगले कुछ महीनों में पोत निर्माण परियोजनाओं के लिये कुछ और आग्रह पत्र जारी किये जाने की संभावना है।”

इसे भी पढ़ें: भारत में 89 प्रतिशत पारिवारिक कंपनियों के कारोबार में दो साल में विस्तार की संभावना: सर्वे

इसे भी देखें-

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़