'मेरे मंत्रालय ने इस साल बनाए 5 विश्व रिकॉर्ड', गडकरी बोले- हम सब मिलकर काम करें तो 21वीं सदी भारत की होगी

Nitin Gadkari
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर अमरावती और अकोला के बीच 75 किलोमीटर की एकल बिटुमिनस कंक्रीट सड़क का निर्माण किया गया। मंत्री ने यहां पांडुरंग अबाजी राउत अमृत महोत्सव सत्कार कार्यक्रम में कहा, इस सबका श्रेय मुझे नहीं, बल्कि दिन-रात मेहनत करने वाले अभियंताओं, ठेकेदारों, सलाहकारों, श्रमिकों को जाता है।

पुणे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने इस साल पांच विश्व रिकॉर्ड बनाए हैं, जिनमें केवल 105 घंटे और 33 मिनट में 75 किलोमीटर राजमार्ग पट्टी का निर्माण भी शामिल है तथा इसका श्रेय अभियंताओं, ठेकेदारों, सलाहकारों और श्रमिकों की एक समर्पित टीम को जाता है। 

इसे भी पढ़ें: नितिन गडकरी का दावा, इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत पेट्रोल गाड़ियों की लागत के अनुरूप होगी 

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर अमरावती और अकोला के बीच 75 किलोमीटर की एकल बिटुमिनस कंक्रीट सड़क का निर्माण किया गया। मंत्री ने यहां पांडुरंग अबाजी राउत अमृत महोत्सव सत्कार कार्यक्रम में कहा, इस सबका श्रेय मुझे नहीं, बल्कि दिन-रात मेहनत करने वाले अभियंताओं, ठेकेदारों, सलाहकारों, श्रमिकों को जाता है। उन्होंने देश की ईंधन जरूरतों को पूरा करने और इसे ऊर्जा निर्यातक बनाने के लिए गन्ने से एथेनॉल उत्पादन बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। 

इसे भी पढ़ें: ‘अग्निपथ योजना’ में अधिकतम उम्र सीमा बढ़ाए जाने से उम्मीदवारों को होगा फायदा: नितिन गडकरी 

मंत्री ने कहा कि 18वीं सदी मुगलों की थी, 19वीं सदी यूनियन जैक (ब्रिटिश साम्राज्य) की थी, जबकि अमेरिका 20वीं सदी की महाशक्ति था। गडकरी ने कहा, अगर हम सब मिलकर काम करें तो 21वीं सदी भारत की होगी। देश विश्वगुरु और आर्थिक महाशक्ति बनेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़