शालीमार पेट्स ने जारी किए वित्तीय परिणाम, 65% वृद्धि दर्ज कर राजस्व पहुंचा 85.06 करोड़ पर

shalimar-paints-registers-65-growth-to-reach-rs-85-06-crore
[email protected] । Aug 19 2019 5:55PM

प्रतिष्ठित पेंट निर्माता कंपनी शालीमार पेंट्स ने हाल ही में 2019-20 के क्यू1 के लिए अपने वित्तीय परिणाम जारी किए हैं। इस तिमाही में कंपनी ने 65% की असाधारण वृद्धि दर्ज की है, और कंपनी का राजस्व 51.45 करोड़ से बढ़कर 85.06 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है।

नई दिल्ली। प्रतिष्ठित पेंट निर्माता कंपनी शालीमार पेंट्स ने हाल ही में 2019-20 के क्यू1 के लिए अपने वित्तीय परिणाम जारी किए हैं। इस तिमाही में कंपनी ने 65% की असाधारण वृद्धि दर्ज की है, और कंपनी का राजस्व 51.45 करोड़ से बढ़कर 85.06 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। पिछले साल (वित्त वर्ष 2018-19) की समान अवधि में ईबीआईडीटीए (-) 11.95 था, जिसमें सुधार दर्ज हुआ है और अब यह (+) 0.33 हो गया है। 

इसे भी पढ़ें: कैसे रोके बारिश के पानी को इमारत में घुसने से और जाने क्या है वॉटर प्रूफिंग कम्पाउंड

शालीमार पेंट्स की इस प्रभावशाली वृद्धि के पीछे कंपनी के कई आकर्षक प्रभावी प्रबंधन कार्यक्रम जैसे विभिन्न कारकों को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। इससे कंपनी को पेंटर्स और ठेकेदारों को जोड़ने और पुरस्कृत करने में मदद मिली है। इससे ही कंपनी की निचली रेखा में सुधार हुआ है। दूसरी ओर, कहानी प्रोजेक्ट जैसी स्मार्ट मार्केटिंग पहल ने ब्रांड के प्रति जागरूकता बढ़ाने में मदद की।

इसके अलावा, नासिक प्लांट ने अपना वाणिज्यिक उत्पादन शुरू किया और बिना किसी परेशानी के ग्राहकों की बढ़ती मांग को पूरा करने में मदद कर रहा है। इसके अलावा, कंपनी को जनवरी 2019 में राइट्स इश्यू की शुरुआत के बाद बड़े पैमाने पर फंडिंग भी मिली।

इसे भी पढ़ें: कामधेनु पेंट्स ने किया डिजिटल कैंपेन, #PaintKaDoubleRole से लांच की ये कैम्पेन

वित्तीय वर्ष 2019-20 के वित्तीय परिणामों पर बोलते हुए, शालीमार पेंट्स के उपाध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता ने कहा, “हम क्य1 2019-20 के सकारात्मक वित्तीय परिणामों से खुश हैं। मैं शालीमार पेंट्स की पूरी टीम को उनके निरंतर प्रयासों और यूनिक कंसेप्ट्स के लिए बधाई देता हूं जिसने हमें ग्राहकों के बदलते रुझानों और मांगों के बावजूद इनोवेशन में सबसे आगे रहने में मदद की। शालीमार में हमने हमेशा टारगेट मार्केट पर मजबूती से ध्यान केंद्रित किया है, जिनमें पेंटर और ठेकेदार शामिल हैं। हमने उन्हें लगातार गुणवत्ता वाले उत्पाद मुहैया कराए हैं। आगे बढ़ते हुए हम भविष्य में बेहतर परिणाम प्राप्त करने के उद्देश्य से अपने ग्राहकों के लिए असाधारण उत्पाद विकसित करना जारी रखेंगे। ”

शालीमार पेंट्स के बारे में  

1902 में स्थापित शालीमार पेंट्स का इतिहास ही भारत में पेंट उद्योग का इतिहास है। कंपनी डेकोरेटिव पेंट और औद्योगिक कोटिंग्स के विनिर्माण और विपणन में कार्यरत है। डेकोरेटिव बिजनेस में आंतरिक और बाहरी दोनों रंग शामिल हैं, जहां इसमें कई प्रमुख ब्रैंड हैं। कंपनी के पास टिनटिंग सिस्टम हैं, जहां यह अपने ग्राहकों को सभी प्रोडक्ट लाइन में 7,500 से अधिक शेड्स प्रदान करता है। भारत की कुछ प्रतिष्ठित इमारतों और संरचनाओं जैसे हावड़ा ब्रिज, राष्ट्रपति भवन, साल्ट लेक स्टेडियम, ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) और कई अन्य बड़ी इमारतों को शालीमार पेंट्स से ही पेंट किया गया है। कंपनी के पास वर्तमान में दो विनिर्माण इकाइयां हैं और देश भर में एक मजबूत नेटवर्क है जिसमें 30 से अधिक शाखाएं और डिपो शामिल हैं। पूरे देश में फैले आरडीसी और डिपो का विस्तृत नेटवर्क यह सुनिश्चित करता है कि प्रोडक्ट हर दरवाजे पर उपलब्ध हों। भारत के अलावा शालीमार पेंट्स नेपाल, भूटान, दुबई और सीशैल्स में भी उपलब्ध है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़