सीमेंस कंपनी पुनर्गठन के तहत करेगी हजारों कर्मचारियों की छंटनी

siemens-company-will-restructure-thousands-of-employees-under-restructuring
[email protected] । May 8 2019 4:36PM

कंपनी का कहना है कि पुनर्गठन के चलते वह 10,400 नौकरियों की कटौती करेगी। हालांकि कंपनी का दावा है कि वह वृद्धि के जरिये 2023 तक 20,500 और नौकरियां पैदा करेगी। इस तरह शुद्ध रूप से वह 10,000 नए रोजगार दे

फ्रैंकफर्ट। औद्योगिक उपकरण और प्रौद्योगिकी आपूर्ति करने वाली जर्मनी की प्रमुख कंपनी सीमंस एजी का शुद्ध लाभ चालू वर्ष की पहली तिमाही में पांच प्रतिशत घटा है, क्योंकि कंपनी एक बड़े पुनर्गठन की तैयारी कर रही है जिसके तहत वह अपने तेल, गैस एवं बिजली उत्पादन कारोबार को अलग करेगी।

इसे भी पढ़ें: निजी क्षेत्र के लिए सहायता का विस्तार करे एशियाई विकास बैंक: भारत

कंपनी का कहना है कि पुनर्गठन के चलते वह 10,400 नौकरियों की कटौती करेगी। हालांकि कंपनी का दावा है कि वह वृद्धि के जरिये 2023 तक 20,500 और नौकरियां पैदा करेगी। इस तरह शुद्ध रूप से वह 10,000 नए रोजगार देगी।

इसे भी पढ़ें: दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड जुटाएगी दो हजार करोड़ की पूंजी

कंपनी का तिमाही के दौरान शुद्ध लाभ घटकर 1.92 अरब यूरो पर आ गया जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 2.02 अरब यूरो था। तिमाही के दौरान कंपनी की आय चार प्रतिशत बढ़कर 20.93 अरब डॉलर रही। सीमंस ने अपने बिजली टर्बाइन कारोबार के लिए अलग कंपनी बनाने की घोषणा की है। साथ ही कंपनी अपने अन्य कारोबार की लागत भी घटाएगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़