Stock Market Updates: शेयर बाजार में बिकवाली, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

Stock Market Updates
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स कमजोर नजर आ रहे हैं। आज के कारोबार में सेंसेक्स में 251.26 अंक टूटकर के साथ 61,730.53 अंक पर खुला, वहीं निफ्टी 78.3 अंक गिरकर 18,269.70 अंक पर स्तर पर कारोबार कर रहा है।

कमजोर ग्‍लोबल संकेतों के चलते घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिल रही है। आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स कमजोर नजर आ रहे हैं। आज के कारोबार में सेंसेक्स में 251.26 अंक टूटकर के साथ 61,730.53 अंक पर खुला, वहीं निफ्टी 78.3 अंक गिरकर 18,269.70 अंक पर स्तर पर कारोबार कर रहा है। DRREDDY, MARUTI, POWERGRID, BRITANNIA APOLLOHOSP के शेयर हरें रंग में यानी बढ़त में है, वहीं ADANIENT, ADANIPORTS, HINDALCO, HDFCBANK, HDFC के शेयर लाल रंग में यानी कमजोर दिखाई पड़ रहे हैं। आज के कारोबार मेंआज तकरीबन हर प्रमुख सेक्‍टर के इंडेक्‍स कमजोर नजर आ रहे है। निफ्टी पर फार्मा इंडेक्‍स हरे निशान में हें। जबकि बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, ऑटो, मेटल और रियल्‍टी इंडेक्‍स लाल निशान में है। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 24 मई 2023 कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।

Biocon 

कंपनी ने 2021-22 में इसी अवधि के दौरान 239 करोड़ रुपये की तुलना में 2022-23 में चौथी तिमाही के शुद्ध लाभ में 31 फीसदी की वृद्धि के साथ 313 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की। परिचालन से राजस्व 2,409 करोड़ रुपये से 57 फीसदी बढ़कर 3,774 करोड़ रुपये हो गया।

RIL

रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिटेल आर्म रिलायंस रिटेल ने जियो मार्ट से 700 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। उद्योग से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी. ईशा अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस रिटेल ने जर्मनी की खुदरा कंपनी मेट्रो एजी के भारतीय थोक कारोबार इकाई के 2,700 करोड़ रुपये में अधिग्रहण के बाद उसके एकीकरण में जुटी है। सूत्रों के अनुसार, इस अधिग्रहण के बाद मेट्रो के कर्मचारियों को रिलायंस रिटेल में स्थानातंरित किया गया है।

Ashok Leyland

कमर्शियल वाहन विनिर्माता अशोक लेलैंड का जनवरी-मार्च, 2023 की तिमाही में मुनाफा 5 गुना बढ़कर 802.71 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 157.85 करोड़ रुपये रहा था। अशोक लेलैंड की परिचालन आय बढ़कर 13,202.55 करोड़ रुपये हो गई जबकि जनवरी-मार्च 2022 की तिमाही में यह 9,926.97 करोड़ रुपये रही थी।

Wipro

आईटी सर्विसेज प्रोवाइडर कंपनी विप्रो ने दुनिया भर के ग्राहकों के लिए उन्नत जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) क्षमताओं को लाने के लिए Google क्लाउड के साथ अपनी साझेदारी का विस्तार किया है। यह जनरेटिव एआई को इसकी क्षमताओं, एक्सीलरेटर, आईपी और समाधानों के संपूर्ण सूट में एकीकृत करेगा।

इसे भी पढ़ें: CAG ने केंद्रीय मंत्रालयों के साथ व्यवस्थागत मुद्दों पर चर्चा की

Adani Group Stocks

अडानी ग्रुप के शेयरों में लगातार 3 दिन से तेजी है. मंगलवार के कारोबार में ज्‍यादातर शेयरों में अपर सर्किट लगा. फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज में इंट्राडे के दौरान 19 फीसदी तक तेजी आई। 3 दिनों की तेजी में ग्रुप के कुल बाजार मूल्यांकन में 1,77,927.29 करोड़ रुपये की बढ़त दर्ज की गई। सभी लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप बढ़कर 10,79,497.65 करोड़ रुपये हो गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़