Stock Market Updates: तेजी थमी बाजार की कमजोर शुरूआत, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

Stock Market Updates
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 121.12 अंक यानी 0.19 फिसदी गिरकर 62,848.01 पर खुला वहीं निफ्टी 40.25 अंक यानी 0.22 फीसदी की टूट के साथ 18,593.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

ग्‍लोबल बाजरों से मिल रहे कमजोर संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में टूट देखने को मिल रही है। सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं। सेंसेक्‍स में 130 अंकों के करीब तेजी है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 121.12 अंक यानी 0.19 फिसदी गिरकर 62,848.01 पर खुला वहीं निफ्टी 40.25 अंक यानी 0.22 फीसदी की टूट के साथ 18,593.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। APOLLOHOSP, SUNPHARMA, TECHM, DIVISLAB, HDFCLIFE के शेयर हरें रंग में यानी बढ़त में है, वहीं ADANIENT, HINDALCO, RELIANCE, HDFC, ONGC के शेयर लाल रंग में यानी कमजोर दिखाई पड़ रहे हैं। आज के कारोबार में ज्‍यादातर सेक्‍टर पर दबाव है। निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो, मेटल और एफएमसीजी इंडेक्‍स लाल निशान में दिख रहे हैं। जबकि आईटी फ्लैट है। फार्मा और रियल्‍टी इंडेक्‍स हरे निशान में है। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 31 मई 2023 कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।

Adani Ports

अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) का मुनाफा मार्च तिमाही में 2.63 फीसदी बढ़कर 1,140.97 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। देश की सबसे बड़ी एकीकृत लॉजिस्टिक्स कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,111.63 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। तिमाही के दौरान कंपनी की आय बढ़कर 6,179.12 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,739.08 करोड़ रुपये थी।

Coal India

कोल इंडिया लिमिटेड ने गैर-कोकिंग कोयले की कीमतों में 8 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इससे कंपनी को 2,703 करोड़ रुपये का अतिरिक्त रेवेन्‍यू मिलने की उम्मीद है। यह बढ़ोतरी बुधवार से लागू होगी। कोल इंडिया ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने ऊंचे ग्रेड के जी2 से जी10 ग्रेड के कोयले के दाम में वर्तमान में अधिसूचित कीमत पर 8 फीसदी की बढ़ोतरी की है।

NMDC

सार्वजनिक क्षेत्र की एनएमडीसी ने लौह अयस्क ढेले (लम्प) और चूरे (फाइन्स) की दरें 300 रुपये और 450 रुपये प्रति टन घटा दी हैं। कंपनी ने कहा कि उसने ‘लम्प’ अयस्क की कीमत 3,900 रुपये प्रति टन तथा ‘फाइन्स’ की कीमत 3,560 रुपये प्रति टन निर्धारित की है। ‘लम्प’ उच्च स्तर का लौह अयस्त है जिसमें लोहे (एफई) 65.53 फीसदी होता जबकि फाइन्स में लोहे की मात्रा 64 फीसदी और उससे कम होती है।

HDFC Life

एचडीएफसी लाइफ के प्रवर्तक समूह का एक हिस्सा अब्रडन बुधवार को एक ब्लॉक डील के हिस्से के रूप में फर्म में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने के लिए तैयार है। वर्तमान में, अब्रडन के पास बीमा फर्म में 3.57 करोड़ शेयर या 1.66 फीसदी हिस्सेदारी है। शेयर 563.2 रुपये से 585.15 रुपये के बीच बेचे जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: ICAO में भारत के प्रतिनिधि नियुक्त किये गए अंगशुमाली रस्तोगी

Torrent Pharma

कंपनी ने मार्च तिमाही में 287 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में 118 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। निदेशक मंडल ने सदस्यों को प्रत्येक 5 रुपये के इक्विटी शेयर पर 8 रुपये का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़