पोस्ट बैंक सिस्टम का ड्यूश बैंक का अधिग्रहण करेगी टीसीएस

TCS to acquire post bank system from Deutsche Bank

देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेन्सी सर्विसेज (टीसीएस) ने सोमवार को कहा कि वह पोस्टबैंक सिस्टम्स एजी (पीबीएस) में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी।

नयी दिल्ली। देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेन्सी सर्विसेज (टीसीएस) ने सोमवार को कहा कि वह पोस्टबैंक सिस्टम्स एजी (पीबीएस) में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। कंपनी यह हिस्सेदारी ड्यूश्च बैंक एजी से खरीदेगी। पीबीएस ड्यूश्च बैंक की अनुषंगी पोस्टबैंक एजी के लिये आंतरिक आईटी प्रदाता रही है। पीबीएस में जर्मनी के नौ स्थानों पर करीब 1,500 कर्मचारी कार्यरत हैं। इस सौदे के साथ पीबीएस के कर्मचारी मुंबई की कंपनी से जुड़ जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: फिर विवाद में Tanishq, बवाल के बाद अब दिवाली से जुड़ा विज्ञापन वापस लेना पड़ा

शेयर बाजार को दी सूचना में टीसीएस ने कहा, ‘‘टीसीएस नीदरलैंड बीवी (टीसीएस की अनुषंगी) 100 प्रतिशत शेयर का अधिग्रहण करेगी।’’ सौदे का मूल्य सांकेतिक रूप से एक यूरो अनुमानित है। यह सौदा दोनों पक्षों के अंतिम सतझौते के साथ नियामकीय एवं सरकार की मंजूरी पर निर्भर करेगा।

इसे भी पढ़ें: CCI का गूगल के खिलाफ जांच का आदेश, Google Pay को लेकर अनुचित व्यापार व्यवहार का आरोप

अंतिम समझौता 2020 के अंत तक होने की उम्मीद है। इस सौदे से टीसीएस की जर्मनी में उपस्थिति मजबूत होगी। टीसीएस जर्मनी में 1991 से है और फिलहाल वहां की 100 से अधिक अग्रणी कंपनियों के साथ काम कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़