उद्योग मंत्री ने अधिकारियों को दिया निर्देश, सभी कारखानों और विनिर्माण इकाइयों का सप्ताह भर में करे ऑडिट

telangana

तेलंगाना के उद्योग मंत्री ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘उद्योग विभाग के सचिव जयेश रंजन गारू को सभी कारखानों और विनिर्माण इकाइयों का एक सप्ताह के भीतर कड़ाई से औद्योगिक सुरक्षा ऑडिटत करने को कहा है। सुरक्षा नियमों का सही ढंग से से पालन नहीं होने पर, उससे कड़ाई से निपटा जाएगा।

हैदराबाद। तेलंगाना के उद्योग मंत्री के टी रामाराव ने सोमवार को कहा कि उन्होंने अधिकारियों को राज्य के सभी कारखानों और विनिर्माण इकाइयों का एक सप्ताह के भीतर सुरक्षा ऑडिट करने का निर्देश दिया है। हाल में विजयवाड़ा में कोविड-19 केयर सेंटर में आग लगने की घटना तथा विशाखापत्तनम में गैस रिसाव समेत कुछ औद्योगिक दुर्घटनाओं को देखते हुए यह निर्देश दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: तेलंगाना की जनता का टीआरएस से मोहभंग, राज्य में कमल खिलाना चाहते हैं : नड्डा

मंत्री ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘उद्योग विभाग के सचिव जयेश रंजन गारू को सभी कारखानों और विनिर्माण इकाइयों का एक सप्ताह के भीतर कड़ाई से औद्योगिक सुरक्षा ऑडिटत करने को कहा है। सुरक्षा नियमों का सही ढंग से से पालन नहीं होने पर, उससे कड़ाई से निपटा जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़