अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सात पैसे बढ़कर 76.18 पर बंद हुआ

rupee vs dollar

अंतरबैंक विदेशी मु्द्रा बाजार में रुपया 76.33 पर खुला। दिन के कारोबार के दौरान इसने 76.14 के ऊपरी स्तर और 76.44 के निचले स्तर को छुआ। घरेलू मुद्रा अंत में पिछले बंद भाव के मुकाबले सात पैसे बढ़कर 76.44 पर बंद हुई।

मुंबई।अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया मंगलवार को सात पैसे बढ़कर 76.18 (अनंतिम) के स्तर पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती और विदेश में अमेरिकी मुद्रा के कमजोर होने से रुपये को बल मिला। इस तरह रुपये में लगातार दूसरे दिन बढ़त देखने को मिली, जिस दौरान रुपये ने कुल 28 पैसे की बढ़त दर्ज की। अंतरबैंक विदेशी मु्द्रा बाजार में रुपया 76.33 पर खुला। दिन के कारोबार के दौरान इसने 76.14 के ऊपरी स्तर और 76.44 के निचले स्तर को छुआ। घरेलू मुद्रा अंत में पिछले बंद भाव के मुकाबले सात पैसे बढ़कर 76.44 पर बंद हुई।

इसे भी पढ़ें: Mercedes-Benz रिसर्च निमहंस को उपलब्ध कराएगी 25,000 पीसीआर टेस्ट किट

सोमवार को रुपया 76.25 प्रति डालर पर बंद हुआ था। डॉलर सूचकांक0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 99.84 पर चल रहा था। आईएफए गलोबल के संस्थापक और सीईओ अभिषेक गोयल ने कहा, ‘‘आज बाजार में अमेरिकी डॉलर-रुपया अनुबंधों के निपटान का अंतिम दिन था।बहुतसे अनुबंधों को और आगे के लिए बढ़ादिया गया। अप्रैल सौदे में डालर का भाव आवर दी काउंटर (ओसीसी) से 40 पैसेऊपरथा। अप्रैल के डालर-रुपया अनुबंधों मेंदो अरब अमेरिकी डॉलर के सौदों के लिए पक्ष तैयार खड़े थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़