Zomato 1,220 करोड़ रुपये में बेचेगी अपना UAE खाद्य कारोबार

zomato-will-sell-its-uae-food-business-for-rs-1-220-crore
[email protected] । Mar 5 2019 4:19PM

यह हिस्सेदारी पूरी तरह परिवर्तनीय आधार पर होगी। सौदे के हिस्से के रूप में , जोमाटो मीडिया प्राइवेट लिमिडेट ने अपने यूएआई के खाद्य कारोबार को डिलिवरी हीरो समूह को बेचने के लिए समझौता किया है।

नयी दिल्ली। खाद्य पदार्थों की ऑनलाइन डिलिवरी करने वाली घरेलू कंपनी जोमाटो अपने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) खाद्य कारोबार को जर्मनी मुख्यालय वाली डिलिवरी हीरो समूह को 17.2 करोड़ डॉलर (करीब 1,220 करोड़ रुपये) में बेचेगी। कंपनी के सबसे बड़े शेयरधारक इंफो एज ने सोमवार को यह जानकारी दी। इंफो एज ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि जोमाटो ने वित्तपोषण के मौजूदा दौर में करीब 10.5 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। उसने कहा कि सौदे के पूरे होने के बाद जोमाटो में हमारी हिस्सेदारी 26.38 प्रतिशत होगी।

इसे भी पढ़ें: साफ-सफाई न रखने पर जोमैटो ने 22 दिन में 5000 रेस्टोरेंट डीलिस्ट किए

यह हिस्सेदारी पूरी तरह परिवर्तनीय आधार पर होगी। सौदे के हिस्से के रूप में , जोमाटो मीडिया प्राइवेट लिमिडेट ने अपने यूएआई के खाद्य कारोबार को डिलिवरी हीरो समूह को बेचने के लिए समझौता किया है।

इसे भी पढ़ें: Zomato अपनी फूड-डिलीवरी में करने वाला हैं ये बड़ा बदलाव

यह सौदा डिलिवरी हीरो की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी तलाबत मिडिल ईस्ट सर्विसेज कंपनी एलएलसी के माध्यम से होगा। इंफो एज ने कहा कि यह सौदा 17.2 करोड़ डॉलर में होने की उम्मीद है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़