जारी हो गया है UPTET 2021 का एडमिट कार्ड, इस लिंक से करें डाउनलोड

uptet 2021 admit card

इस बार यूपीटीईटी 2021 की परीक्षा 28 नवंबर को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। प्राथमिक स्तर के लिए परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और जूनियर स्तर के लिए दोपहर 2.30 से शाम 5 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार 21.5 लाख परीक्षार्थी UPTET की परीक्षा में शामिल होंगे।

उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) ने 19 नवंबर (शुक्रवार) को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि इस बार यूपीटीईटी 2021 की परीक्षा 28 नवंबर को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। प्राथमिक स्तर के लिए परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और जूनियर स्तर के लिए दोपहर 2.30 से शाम 5 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार 21.5 लाख परीक्षार्थी UPTET की परीक्षा में शामिल होंगे।

UPTET की परीक्षा 28 नवंबर को पहली बार लाइव सर्विलांस में होगी। इस बार राज्य स्तर पर बनाए गए कंट्रोल रूम के माध्यम से परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जाएगी। इसके लिए सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई है।

इसे भी पढ़ें: 10वीं और 12वीं पास वालों के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, डाक विभाग ने निकाली बंपर भर्तियाँ

UPTET 2021 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं।

अब होम पेज पर यूपीटीईटी 2021 के लिंक पर क्लिक करें।

अब नए पेज पर यूपीटीईटी 2021 एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।

आवश्यक क्रेडेंशियल भरें और सबमिट करें।

आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

एडमिट कार्ड पर दी गई जानकारी की जांच करें और इसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।

भविष्य के संदर्भों के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लें।

उम्मीदवार ध्यान दें कि UPTET 2021 की प्रोविजनल आंसर की 2 दिसंबर 2021 को जारी की जाएगी। उम्मीदवारों को 6 दिसंबर 2021 तक प्रोविजनल आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने की अनुमति दी जाएगी। UPTET 2021 के परिणाम 28 दिसंबर 2021 को घोषित होने की उम्मीद है।

- प्रिया मिश्रा

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़