भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में नहीं खेल पाए तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, यह रहा कारण

Archer

आर्चर कोहनी की चोट के कारण अंतिम टेस्ट में नहीं खेल पाये।ईसीबी के अपडेट के अनुसार, ‘‘जोफ्रा आर्चर कोहनी की चोट के बरकरार रहने के कारण इस टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं। ईसीबी की मेडिकल टीम आगे इस पर अपडेट देगी। ’’

अहमदाबाद। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को कोहनी में चोट से परेशानी के कारण भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिये अंतिम एकादश में नहीं चुना गया जबकि बेन स्टोक्स सहित टीम के कुछ अन्य सदस्यों को पेट में संक्रमण है। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने गुरूवार को इसकी जानकारी दी। आर्चर इसी चोट के कारण चेन्नई में दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाये थे। ईसीबी के अपडेट के अनुसार, ‘‘जोफ्रा आर्चर कोहनी की चोट के बरकरार रहने के कारण इस टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं। ईसीबी की मेडिकल टीम आगे इस पर अपडेट देगी। ’’

इसे भी पढ़ें: स्पेनिश मुक्केबाजी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची मैरीकॉम, पदक पक्का

इसके अनुसार, ‘‘बेन स्टोक्स को पेट में गड़बड़ी है और दौरा करने वाली टीम के अन्य सदस्यों को भी इससे परेशानी है। लेकिन उन्हें मैदान से दूर रखने की उम्मीद नहीं है। ’’ आर्चर तीसरे टेस्ट में खेले थे जिसमें उन्होंने एक विकेट चटकाया था। स्टोक्स ने अंतिम टेस्ट के पहले दिन 55 रन की पारी खेली। अनुभवी जेम्स एंडरसन ही अंतिम एकादश में मुख्य तेज गेंदबाज हैं। टीम चार मैचों की श्रृंखला में 1-2 से पिछड़ रही है और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में जगह बनाने की दौड़ से बाहर है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़