IND vs PAK: हार्दिक पंड्या ने टी20 क्रिकेट में हासिल की ये बड़ी उपलब्धि

Team India
प्रतिरूप फोटो
BCCI
Kusum । Sep 14 2025 9:41PM

हार्दिक पंड्या ने पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज सैम अयूब को जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच आउट कराया। अयूब गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे। इसके साथ ही पंड्या ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। वह टी20 इंटरनेशनल मैच की पहली वैध गेंद पर विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही पाकिस्तान की खराब शुरुआत रही। पाक कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। उनका ये फैसला गलत साबित होता दिख रहा है। वहीं पाकिस्तान को पहला झटका हार्दिक पंड्या ने दिया जो उन्होंने पहली गेंद तो वाइड फेंकी लेकिन दूसरी ही गेंद पर पाकिस्तान को झटका दे दिया। 

अगली गेंद पर हार्दिक पंड्या ने पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज सैम अयूब को जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच आउट कराया। अयूब गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे। इसके साथ ही पंड्या ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। वह टी20 इंटरनेशनल मैच की पहली वैध गेंद पर विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले तक सिर्फ अर्शदीप सिंह ही ऐसा कर पाए थे। अर्शदीप सिंह ने 2024 में न्यूयॉर्क में अमेरिका के खिलाफ पहली गेंद पर विकेट चटकाया था। सिंह ने शायन जहांगीर को अपने जाल में फंसाया था। 

बता दें कि, हार्दिक पंड्या को पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी करना बेहद पसंद है। उन्होंने मैन इन ग्रीन के खिलाफ अब तक खेले 8 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 14 विकेट चटकाए थे। आज भी उनके पास पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेले का अच्छा मौका है। 

वहीं हार्दिक पंड्या के बाद भारत की ओर से दूसरा ओवर जसप्रीत बुमराह ने किया। ओवर की दूसरी गेंद पर ही बुमराह ने मोहम्मद हारिस को पवेलियन भेज दिया। हार्दिक पंड्या ने हारिस का कैच लपका। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़