ICC ने वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल और फाइनल के लिए किया रिजर्व डे का ऐलान, जानें क्या हैं नियम?

ICC Confirm reserve day
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Nov 14 2023 1:10PM

वहीं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी ने पुष्टि की है कि अगर खराब मौसम के कारण निर्धारित दिन पर खेल को पूरा नहीं हो पाता है तो सेमीफाइनल और फाइनल दोनों में आरक्षित दिन यानी रिजर्व डे का इस्तेमाल किया जा सकता है।

वर्ल्ड कप 2023 अपने समापन की ओर बढ़ चुका है। वहीं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी ने पुष्टि की है कि अगर खराब मौसम के कारण निर्धारित दिन पर खेल को पूरा नहीं हो पाता है तो सेमीफाइनल और फाइनल दोनों में आरक्षित दिन यानी रिजर्व डे का इस्तेमाल किया जा सकता है।

 

 रिजर्व डे को सक्रिय करने से पहले, अंपायर मैच को निर्धारित दिन पर पूरा करने पर ध्यान देंगे, जिसमें प्रतियोगिता को प्रति पक्ष न्यूनतम 20 ओवर तक कम करना भी शामिल है। अगर ये भी संभव नहीं होता तब एक आरक्षित दिन लागू होता है। 2019 में ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल में इस नियम को लागू किया गया था। 

रिजर्व कैसे काम करता है?

अगर बारिश के कारण खेल बाधित होता है तो इस आधार पर दो नियम हैं, जो लागू हो सकते  हैं। 

पहला पहलु: खेल प्रति पक्ष 50 ओवरों के साथ शुरू होता है और बारिश 19वें ओवर से पहले कार्यवाही को रोक देती है। प्रतियोगिता को घटाकर प्रतिपक्ष 46 ओवर कर दिया जाता है, लेकिन बारिश वापस आ जाती है और खेल को फिर रोकना पड़ता है। ऐसे में, खेल एक दिन के लिए रद्द कर दिया जाता है। मैच रिजर्व डे पर 50 ओवर प्रति पक्ष के हिसाब से जारी होगा। 

दूसरा पहलु: मैच प्रतिपक्ष ओवरों से शुरू होता है, और बारिश 19वें ओवर से पहले या उसमें खेल रोक देती है। चार ओवर काट दिए जाते हैं और मैच प्रत्येक पक्ष के लिए 46 ओवर का हो जाता है। खेल शुरू होता है, लेकिन दो गेंदों के बाद ही बारिश लौट आती है। ये रिजर्व डे पर 46 ओवर का मैच ही होता है। 

फिलहाल 15 नवंबर को वानखेड़े स्टेडियम में पहले सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। जबकि दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया 16 नवंबर को ईडन गार्डन्स में दूसरे सेमीफाइनल के लिए भिड़ेंगे। 

 

 

All the updates here:

अन्य न्यूज़