छोटे देशों को बढ़ावा देने के लिए ICC 4 दिवसीय टेस्ट को देगा मंजूरी, भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड अभी 5 दिन ही रहेंगे जारी

Bangladesh team
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jun 17 2025 1:03PM

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में चार दिवसीय टेस्ट को लेकर मंजूरी देने के लिए तैयार है, जिससे छोटे देशों को ज्यादा खेल और लंबी सीरीज खेलने में मदद मिल सके। मौजूदा WTC चक्र में आईसीसी द्वारा केवल पांच दिवसीय टेस्ट मैच की ही मंजूरी दी गई है। यही कारण है कि छोटी सीरीज पर जोर दिया गया है।

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में चार दिवसीय टेस्ट को लेकर मंजूरी देने के लिए तैयार है, जिससे छोटे देशों को ज्यादा खेल और लंबी सीरीज खेलने में मदद मिल सके। मौजूदा WTC चक्र में आईसीसी द्वारा केवल पांच दिवसीय टेस्ट मैच की ही मंजूरी दी गई है। यही कारण है कि छोटी सीरीज पर जोर दिया गया है। 

मौजूदा डब्ल्यूटीसी चक्र की शुरुआत मंगलवार 17 जून को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज से हुई। WTC 2025-27 चक्र में हिस्सा लेने वाले 9 देशों के बीच खेली जाने वाली 27 में से 17 टेस्ट सीरीज में केवल 2-2 मैच होंगे। इसके अलावा 6 सीरीज 3-3 टेस्ट मैच की होगी, जबकि इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारत सभी एक दूसरे के खिलाफ 5-5 मैच की 1-1 टेस्ट सीरीज खेलेंगे। 

द गार्डियन समाचार पत्र के अनुसार पिछले हफ्ते लॉर्ड्स में डब्ल्यूटीसी फाइनल के दौरान चर्चा में आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने 2027-29 के डब्ल्यूटीसी चक्र के लिए चार दिवसीय टेस्ट के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया था। इसमें कहा गया है कि, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारत को तब भी एशेज, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और तेदुंलकर-एंडरसन ट्रॉफी की शुरुआत शुक्रवार को हेडिंग्ले में इंग्लैंड और भारत के बीच पहले टेस्ट मैच के साथ होगी। 

आईसीसी ने पहली बार 2017 में द्विपक्षीय मुकाबलों के लिए चार दिवसीय टेस्ट को मंजूरी दी थी। इंग्लैंड ने 2019 और 2023 में आयरलैंड के खिलाफ चार दिवसीय टेस्ट के बाद पिछले महीने ट्रेंट ब्रिज में जिम्बाब्वे के खिलाफ भी चार दिवसीय टेस्ट मैच खेला था। रिपोर्ट के अनुसार कई छोटे देश समय और लागत के कारण टेस्ट मैचों की मेजबानी करने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं लेकिन चार दिवसीय टेस्ट मैच शुरू होने से तीन टेस्ट मैचों की पूरी सीरीज तीन सप्ताह से भी कम समय में खेली जा सकेगी। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़