IND vs ENG: टीम इंडिया की फ्लॉप गेंदबाजी को लेकर गुस्से में थे जसप्रीत बुमराह? ड्रेसिंग रूम में कोच गंभीर से बात करते दिखे

इंग्लैंड की पहली ही पारी में जसप्रीत बुमराह ने विकेट चटका दिया था, उन्होंने जैक क्रॉली को सस्ते में आउट कर दिया था। हालांकि, दूसरे एंड से मोहम्मद सिराज से उन्हें ज्यादा सपोर्ट नहीं मिला। फिर प्रसिद्ध कृष्णा और रवींद्र जडेजा भी बेअसर रहे। काफी देर बाद शार्दुल ठाकुर को गेंदबाजी के लिए लाया गया, उन्होंने सिर्फ 3 ओवर डाले लेकिन इनमें 23 रन खर्चे। बुमराह मानों गेंदबाजी में अकेले लड़ रहे हों।
लीड्स में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 3 विकेट खोकर 209 रन बना लिए हैं। फिलहाल,ओली पोप शतक लगातार क्रीज पर हैं, इंग्लैंड के तीनों विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिए। अन्य कोई गेंदबाज प्रभावी गेंदबाजी नहीं कर पाया। मैच के दौरान बुमराह की गंभीर के साथ बातचीत का एक फोटो वायरल हो रहा है।
जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड की पहली ही पारी में विकेट चटका दिया था, उन्होंने जैक क्रॉली को सस्ते में आउट कर दिया था। हालांकि, दूसरे एंड से मोहम्मद सिराज से उन्हें ज्यादा सपोर्ट नहीं मिला। फिर प्रसिद्ध कृष्णा और रवींद्र जडेजा भी बेअसर रहे। काफी देर बाद शार्दुल ठाकुर को गेंदबाजी के लिए लाया गया, उन्होंने सिर्फ 3 ओवर डाले लेकिन इनमें 23 रन खर्चे। बुमराह मानों गेंदबाजी में अकेले लड़ रहे हों।
अब सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, ये तब का है जब जसप्रीत बुमराह मैदान से बाहर जाकर हेड कोच गौतम गंभीर से कुछ बात कर रहे हैं, इस समय ओली पोप 75 के स्कोर पर खेल रहे थे। हालांकि, उनके बीच क्या बातचीत हो रही थी, इसका तो खुलासा नहीं हुआ लेकिन माना जा रहा है कि, दोनों बेअसर गेंदबाजी पर ही चर्चा कर रहे होंगे। प्लानिंग कर रहे होंगे कि कैसे विकेट मिले। फैंस अंदाजा लगा रहा हैं कि दूसरे एंड से सपोर्ट नहीं मिलने पर जसप्रीत बुमराह गुस्से में होंगे।
हालांकि, लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरे दिन गेंदबाजों को फायदा मिल सकता है, क्योंकि बारिश की संभावना है और बादल छाए रहने की उम्मीदें हैं। लेकिन अगर धूप खिली रही तो ये बल्लेबाजी के अनुकूल होगी और भारत की मुश्किल बढ़ सकती है। लेकिन अगर बादल रहे तो यहां सीम, स्विंग देखने को मिलेगा।
So Gambhir is so clueless with his tactics that he needs Bumrah to sit beside him and guides what should be approach from now onwards for this match..#INDvsENG pic.twitter.com/Mbb2ScrPS3
— MK (@mkr4411) June 21, 2025
अन्य न्यूज़