IND vs ENG: Shubman Gill के कप्तान बनने पर केएल राहुल ने उनसे कही थी दिल छूने वाली बात, देखें Video

KL Rahul on Shubman Gill
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jun 20 2025 12:38PM

शुभमन गिल गिल के पास दिग्गजों की गैरमौजूदगी में टीम की दिशा और दशा तय करने की बड़ी जिम्मेदारी और चुनौती है। ऐसे में जैसे ही उन्हें कप्तान बनाने जाने का ऐलान हुआ तो केएल राहुल ने उनसे संपर्क साधा। हर तरह के सहयोग का भरोसा दिया और साथ में बेशकीमती और बेबाक सलाह भी कि उन्हें बतौर कप्तान क्या करने की जरूरत है।

आज से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया इस सीरीज के लिए कमर कस चुकी है। हालांकि, भारत की इस टीम में कई युवा खिलाड़ी हैं जो पहली बार इंग्लैंड की सरजमीं और इंग्लैंड के खिलाफ अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। तो टीम में कुछ सीनियर खिलाड़ी भी है जिससे टीम को अनुभव की ताकत मिलेगी। वहीं केएल राहुल भी इन्हीं सीनियर खिलाड़ियों में से एक हैं। जो टेस्ट में भारत के कप्तानी कर चुके हैं। अपनी कप्तानी में 3 टेस्ट में से 2 में उन्होंने टीम को जीत दिलाई। साथ ही जब शुभमन गिल को टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई तो उन्होंने उस समय जो कहा वो दिल जीतने वाला है। 

विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बाद गिल के हाथ में टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई। आर अश्विन भी क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। ऐसे में गिल के पास दिग्गजों की गैरमौजूदगी में टीम की दिशा और दशा तय करने की बड़ी जिम्मेदारी और चुनौती है। ऐसे में जैसे ही उन्हें कप्तान बनाने जाने का ऐलान हुआ तो केएल राहुल ने उनसे संपर्क साधा। हर तरह के सहयोग का भरोसा दिया और साथ में बेशकीमती और बेबाक सलाह भी कि उन्हें बतौर कप्तान क्या करने की जरूरत है। 

सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क से खास बातचीत में केएल राहुल ने बताया कि, जब टीम का ऐलान हुआ और जब उसे (शुभमन गिल) कप्तान बनाया तब मैंने गिल से संपर्क किया। मैंने उससे कहा कि मैं हर वक्त तुम्हारे लिए मौजदू हूं। किसी भी तरह की मदद, किसी भी तरह के मार्गदर्शन की जरूरत हो अगर तुम्हें किसी को कुछ शेयर करना हो या बात करनी हो तो मैं हमेशा मौजूद हूं। लेकिन मेरा मानना है कि तुम्हें भी लोगों को उनका स्पेस देने की जरूरत होगी। 

केएल राहुल ने आगे बताया कि, हम साथ रहे हैं। अगर हम अपने हिसाब से नतीजे नहीं पाते तो कहीं न कहीं उसमें सबसे गलतियां हुई होंगी। ये बदलने नहीं जा रहा। हम टीम में सबकी मदद करना चाहते हैं मैं इसके लिए हमेशा तैयार हूं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़