वह रो रही थी... मंगेतर प्रिया सरोज को लेकर रिंकू सिंह ने किया खुलासा

Rinku Singh and Priya Saroj
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 10 2025 8:25PM

रिंकू सिंह एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का हिस्सा हैं। इस दौरान रिंकू ने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई बातें शेयर कीं जो काफी दिलचस्प हैं। दरअसल, रिंकू सिंह ने इस दौरान अपनी मंगेतर प्रिया सरोज को लेकर भी खुलासा किया।

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का हिस्सा हैं। इस दौरान रिंकू ने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई बातें शेयर कीं जो काफी दिलचस्प हैं। दरअसल, रिंकू सिंह ने इस दौरान अपनी मंगेतर प्रिया सरोज को लेकर भी खुलासा किया। 

रिंकू सिंह सबसे ज्यादा चर्चा में तब आए थे जब उन्होंने आईपीएल 2023 में केकेआर को गुजरात के खिलाफ जीत दिलाई थी। उन्होंने इस मैच में यश दयाल की 5 गेंदों पर लगातार 5 छक्के जड़े थे। 

रिंकू सिंह के इस बेहतरीन प्रदर्शन के 2 साल बाद उन्होंने खुलासा किया कि उस रात उनके इस कारनामे ने उनकी होने वाली पत्नी प्रिया सरोज के साथ उनके रिश्ते को और मजबूत बनाने में मदद की। रिंकू ने बताया कि उस समय प्रिया भावुक हो गई थी साथ ही उन्होंने आगे भी ये कहा कि स वक्त प्रिया सरोजके पिता को ये भी नहीं पता था कि रिंकू सिंह कौन है? उन्होंने कहा कि तो वो (प्रिया सरोज) फोन पर रो रही थी। साची दीदी (नितीश राणा) ने मुझे बताया कि वो काफी भावुक थीं। 

रिंकू सिंह ने आगे कहा कि वो मेरे लिए बहुत बड़ा दिन था। मैं 5 गेंदों प 5 छक्के लगा चुका था और लोग मुझे जानने लगे थे इसलिए मुझे लग रहा था कि शायद चीजें आसान हो जाएं। उस समय प्रिया के पिता को नहीं पता था कि रिंकू सिंह कौन है और उन्हें क्रिकेट में कोई दिलचस्पी नहीं थी और इसलिए प्रिया के पिता को मेरे बारे में ज्यादा जानकारी भी नहीं थी। रिंकू सिंह ने ये बातें राज शमनी के पॉडकास्ट पर बताई। 

बाएं हाथ के बल्लेबाज ने ये भी स्वीकार किया कि उस पारी ने उनकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी और उन पांच छक्कों के बाद उन्हें रातोंरात शोहरत दिलाई। रिंकू ने कहा कि वह पल मेरे लिए जिंदगी बदल देने वाला था। मैंने जिदंगी में जितनी भी मेहनत की थी उसका फल मुझे उस मैच में मिला। मेरे फॉलोअर्स, इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ने लगे, पहचान मिली और फिर सबकुछ बदल गया। सच कहूं तो रातों रात सब कुछ बदल गया साथ ही नाम, फॉलोअर्स, सब कुछ ऊपर वाले ने उसी दिन दिया था। बता दें कि, रिंकू सिंह और प्रिया की सगाई जून 2025 में लखनऊ में एक निजी समारोह में हो चुकी है और दोनों जल्दी ही शादी भी करने वाले हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़