Asia Cup 2025: सूर्यकुमार यादव होंगे कप्तान, इन तीन खिलाड़ियों को मौका मिलना मुश्किल

SuryaKumar Yadav
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Aug 15 2025 4:29PM

सूर्यकुमार यादव इस समय बीसीसीआई के बेंगलुरु में स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में हैं सूर्या अपनी स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी के बाद खेल में वापसी करने की तैयारी में है। मुंबई में सेलेक्शन मीटिंग में सूर्या की मौजदूगी में साफ जाहिर है कि वे एशिया कप में टीम इंडिया के कप्तान होंगे।

एशिया कप 2025 की शुरुआत में अब बस कुछ ही दिन शेष है। वही इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के ऐलान की तारीख भी पास आती दिख रही है। एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान मुंबई में मंगलवार, 19अगस्त को किया जाएगा। लेकिन इससे पहले ही भारतीय स्क्वॉड की तस्वीर साफ होती दिख रही है। 

दरअसल, टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सूर्यकुमार यादव एशिया कप के लिए टीम इंडिया के कप्तान होंगे। वहीं श्रेयस अय्यर को टी20 टीम से बाहर रखा जा सकता है।

भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्या इस समय बीसीसीआई के बेंगलुरु में स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में हैं सूर्या अपनी स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी के बाद खेल में वापसी करने की तैयारी में है। मुंबई में सेलेक्शन मीटिंग में सूर्या की मौजदूगी में साफ जाहिर है कि वे एशिया कप में टीम इंडिया के कप्तान होंगे। टाइम्स ऑफ इंडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, सेलेक्शन कमेटी की मीटिंग के बाद अजीत अगरकर 19 अगस्त को मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। 

वहीं कहा जा रहा है कि, सूर्या की जगह पक्की होने के साथ शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल को एशिया कप के लिए टी20 टीम से बाहर किया जा सकता है। टीम के टॉप ऑर्डर की बात करें तो अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव का बल्लेबाजी क्रम तय है,ऐसे में जायसवाल और गिल के लिए जगह बना पाना मुश्किल दिख रहा है। 

साथ ही जायसवाल और अय्यर के एशिया कप से बाहर होने की एक बड़ी वजह ये भी है कि, ये दोनों खिलाड़ी दिलीप ट्रॉफी का हिस्सा हैं, ऐसे में सेलेक्टर्स के लिए चिंता का विषय ये भी हो सकता है कि प्लेयर्स के फॉर्मेट स्विच करने पर उनके परफॉर्मेंस पर फर्क पड़ सकता है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़