मैच, टीमें, शेड्यूल... T20 World Cup को लेकर अभी भी है कोई कंफ्यूजन तो यहां पढ़ें पूरी जानकारी

world cup
Prabhasakshi
अंकित सिंह । Oct 14 2022 2:34PM

ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के मुकाबले कुल 7 मैदानों में खेले जाएंगे। एडिलेड के एडिलेड ओवल, ब्रिसबेन के द गाबा, गीलोंग के कार्डिनिया पार्क, होबार्ट के बेलेरिव ओवल, पर्थ के द पर्थ स्टेडियम, मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड और सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाएंगे।

टी20 विश्व कप 2022 की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया में 16 नवंबर से हो रही है। इस टूर्नामेंट का खिताब जीतने के लिए लगभग सभी टीमों ने अपनी तैयारियां पुख्ता कर ली है। 2020 में आईसीसी टी20 विश्व कप टूर्नामेंट नहीं हो सका था। उसके बदले 2021 में से खेला गया था। उस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने इस का खिताब जीता था। इस पर खुद ऑस्ट्रेलिया इस विश्व कप की मेजबानी कर रहा है। 

इसे भी पढ़ें: सातवीं बार खिताब जीतकर फिर से बादशाहत कायम करने उतरेगी भारतीय टीम

सात मैदानों पर खेला जाएगा मैच

ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के मुकाबले कुल 7 मैदानों में खेले जाएंगे। एडिलेड के एडिलेड ओवल, ब्रिसबेन के द गाबा, गीलोंग के कार्डिनिया पार्क, होबार्ट के बेलेरिव ओवल, पर्थ के द पर्थ स्टेडियम, मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड और सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाएंगे। सभी मुकाबले ऑस्ट्रेलिया में ही खेले जाएंगे। पर्थ, मेलबर्न, सिडनी और ब्रिसबेन में होने वाले मुकाबले पर सबकी निगाहें होंगी। 

कब से शुरू होंगे मुकाबले

16 अक्टूबर से टी-20 वर्ल्ड कप के मुकाबले शुरू होंगे। पहला मुकाबला श्रीलंका बनाम नामीबिया खेला जाएगा। 21 अक्टूबर तक क्वालीफायर मुकाबले खेले जाएंगे। सुपर 12 के मुकाबले 22 अक्टूबर से शुरू होंगे। सुपर 12 का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड खेला जाएगा। भारत अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेलेगा। सुपर 12 के मुकाबले 6 नवंबर 2022 तक खेले जाएंगे। 9 नवंबर को पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। वहीं, 10 नवंबर को दूसरा मुकाबला होगा। टी20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को खेला जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: भारत ने थाईलैंड को 74 रन से हराया, फाइनल में श्रीलंका से भिड़ेगा

मुकाबलों को कहां देख सकते हैं

भारत के लिहाज से बात करें तो टी-20 विश्वकप के सभी मुकाबले टीवी पर देखने के लिए आपको स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर जाना होगा। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डिजनी हॉटस्टार पर मुकाबले देख सकते हैं। इसके अलावा मैचों का आकाशवाणी प्रसारण भी प्रसार भारती की ओर से किया जाएगा। 

कौन-कौन सी टीमें ले रही है भाग 

ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश पहले ही इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर चुकी थी। सुपर 12 में शामिल करने के लिए आठ अन्य टीमों के लिए क्वालीफायर मुकाबले खेले जाएंगे। इनमें ग्रुप ए में नामीबिया, श्रीलंका, यूएई और आयरलैंड को रखा गया है। वही ग्रुप बी में स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज, जिंबाब्वे और नीदरलैंड शामिल है। 

इसे भी पढ़ें: टी 20 विश्व कप के लिए कितना फिट हैं शाहीन अफरीदी, जानें रमीज राजा का जवाब

कैसा होगा सुपर 12 

सुपर 12 को दो भागों में बांटा गया है। ग्रुप एक में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ग्रुप ए विनर और ग्रुप बी रनर अप को रखा गया है। वही ग्रुप 2 की बात करें तो बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, ग्रुप ए रनर अप और ग्रुप बी विनर शामिल है। ग्रुप में शामिल सभी टीमों को एक दूसरे से मुकाबला खेलना होगा। दोनों ग्रुप के दो-दो टॉप टीमें सेमीफाइनल में जाएंगे। दोनों सेमीफाइनल के विजेता के बीच फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़